लोयाबाद। लोयाबाद 7 नंबर में करीब 100 मीटर कॉपर वायर चोरों ने काट लिया। तार कटते ही यहाँ करीब 800 लोग अंधकार में चले गए। कापर वायर की अनुमानित कीमत 20 हजार रुपए बताई जा रही है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस की सक्रियता के बावजूद भी अपराधी अपने मनसूबे में कामयाब हो जा रहा है।
लगातार हो रही चोरी की घटना से पुलिस के साथ ग्रामीण लोग भी परेशान है। क्षेत्र में हर रात चोर कहीं कहीं दस्तक दे रहा है। इसको लेकर लोगों दहशत है। पिछले दिनों कई दुकानों में चोरी हुई। चैंबर से लेकर अन्य लोग पुलिस से नाराजगी जाहिर की थी।बावजूद पुलिस अबतक एक भी चोर को पकड़ नहीं पाई है।हालांकि थानेदार चुन्नू मुर्मू की माने तो रोजाना पेट्रोलिंग हों रही है। इसके अलावे वे खुद भी बाइक से मोर्चा संभाल रहे है। इधर वायर के लिए लोयाबाद कोलियरी प्रबंधन से मांग की गई है। अब वायर के व्यवस्था के बाद ही यहाँ का अंधेरा दूर हों सकेगा।