Site icon Monday Morning News Network

बेनाचट्टी बाजार का एक और व्यवसाई कोरोना संक्रमित, पुलिस का कड़ा पहरा

दुर्गापुर न्यूज़। दुर्गापुर इलाके में करोना संक्रमक की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेनाचटटी बाजार के एक स्वर्ण दुकान के मालिक के बाद एक और व्यवसायी का करोना से संक्रमित होने की खबर मिलने से इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। प्रशासन ने बेनचीती उत्तरपल्ली बाजार में वाहन प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

पुलिस ने उक्त व्यवसाई के संपर्क में आए 9 लोगों का स्वाब का नमूना संग्रह कर भेजा गया है। इसके अलावा और कौन-कौन लोग उक्त व्यवसाई के संपर्क में आए हैं । पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बताया जाता है कि मंगलवार की संध्या बेनचीती बाजार के उत्तर पल्ली के एक व्यवसाई को कोरोनावायरस से संक्रमित होने की खबरें मिली थी। उक्त व्यवसाई देशबंधु नगर में एक भारा के मकान में रहता है।

व्यवसाई के संपर्क में 9 लोग आए थे। उन लोगों को स्वाद की नमूना संग्रह कर जाँच के लिए भेजा गया है। आज सुबह से ही बेनाचटटी बाजार में पुलिस का कड़ा पहरा देखा गया। मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ पुलिस धरपकड़ अभियान चला रही थी। ( निज संवाददाता )

Last updated: जुलाई 23rd, 2020 by News Desk Monday Morning