Site icon Monday Morning News Network

लोक नायक जय प्रकाश आंख अस्पताल के नाम एक और उपलब्धि -वरीय नेत्र सर्जन को मिला सम्मान

विश्व नेत्र दिवस के अवसर पर नेशनल प्रोग्राम फ़ॉर कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस एवम jslps के संयुक्त तत्वाधान में साइट सेवर्स के सहयोग से रांची में आयोजित कार्यक्रम में लोक नायक जय प्रकाश आंख अस्पताल के वरीय नेत्र सर्जन डॉ आलोक कुमार को सम्मानित किया गया। ये सम्मान उन्हें विक्तिय वर्ष 2021-22 में अधिकतम मोतियाबिंद सर्जरी करने के लिए दिया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के मिशन डाइरेक्टर, मुख्य निदेशक स्वास्थय सेवाएं शडॉ कृष्णा कुमार, डॉ रंजीत प्रसाद नोडल ऑफिसर, श्री विष्णु सी परिदा मुख्य संचालन पदाधिकारी jslps, श्री सुदीप्तो मोहंती क्षेत्रीय निदेशक साइट सेवर्स, श्रीमती अरुनलता केरकेट्टा, सिविल सर्जन, रांची राजमोहन उपनिदेशक (सेवनिर्वित), जितेंद्र कुमार यादव निदेशक, अशीम भट्टाचार्य महाप्रबंधक पूर्णिमा नेत्रालय, सतीश गिरिजा सचिव नव भारत जागृति केंद्र, कृति रावत एवं करुणा निधि कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 12th, 2022 by Aksar Ansari