Site icon Monday Morning News Network

मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप की ओर से वार्षिक बैठक का आयोजन

रानीगंज। मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप की ओर से वार्षिक बैठक का आयोजन स्थानीय स्वदेशी भवन में की गई। जिसमें आने वाले समय में आयाम बयाया का स्वरूप कैसी होनी चाहिए इस पर विचार विमर्श की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर पी खेतान ने की।

उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी संस्था है जो सुबह से ही आयाम व्यायाम शारीरिक चूसता के साथ-साथ समाज के विभिन्न सामाजिक कार्यों के साथ अपनी भूमिका निभाते हैं ।आज यह संस्था पूरे शहर में एक अपना विशेष स्थान बनाने में सफल हुई है इसे बरकरार रखते हुए हमें आगे बढ़ने की जरूरत है । इस बैठक में सीए महेंद्र साव ने कहा कि आयाम बयान के साथ-साथ विचार विमर्श और सुबह का जो अड्डा बाजी होती है यही शरीर को नई ऊर्जा प्रदान करती हैं। वरिष्ठ सदस्य ललित झुनझुनवाला ने कहा कि पिछले दिनों हम लोग कोरणा जैसे महामारी को देखा है हम लोग यही प्रयास किया ऐसे समय भी अभी ही शारीरिक मानसिक तौर पर एक दूसरे का सहयोग करते रहे यही वजह रहा कि इस मैदान में आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई भी प्रकार का असुविधा नहीं हुआ।

अशोक अरोड़ा ने कहा कि मानसिक विकास के लिए मॉर्निंग वॉक जरूरी है। आज हमारे गोविंद सेन स्टेडियम से प्रत्येक वर्ष अनेकों लड़के खेल- कूद के साथ- सथ सेना के क्षेत्र में जा रहे हैं ।इससे स्पष्ट होता है कि आयाम बयान प्रत्येक क्षेत्र में जरूरी है। इस अवसर पर मनोज केसरी ,पप्पू गढ़वाल, विजय, रवि केसरी, मनोज तिवारी ने भी अपना वक्त रखें। संयोजन मनोज साहू ने किए एवं धन्यवाद ज्ञापन विमल बाजोरिया ने की।

Last updated: अप्रैल 19th, 2022 by Raniganj correspondent