Site icon Monday Morning News Network

जीएम को भी खड़ा होना पड़ा फाटक पर

राजबॉंध पूर्वी केबि‍न के पास समपार फाटक का निरीक्षण करते जीएम पूर्व रेलवे , साथ में हैं डीआरएम आसनसोल एवं अन्य अधिकारीगण

राजबॉंध पूर्वी केबि‍न के पास समपार फाटक का निरीक्षण करते जीएम पूर्व रेलवे , साथ में हैं डीआरएम आसनसोल एवं अन्य अधिकारीगण

महाप्रबंधक (पू०रे०) ने आसनसोल मंडल का वार्षिक नि‍रीक्षण कि‍या

श्री हरींद्र राव (महाप्रबंधक – पूर्व रेलवे) ने आज अर्थात 05.01.2018 को पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के खाना- आसनसोल सेक्‍शन का वार्षिक नि‍रीक्षण कि‍या. उनकी उपस्‍थि‍ति‍ में खाना- पानागढ़ के बीच 32 कि‍मी. तक गति‍ – परीक्षण कि‍या गया.

पानागढ़ में उन्‍होंने प्‍वाइंट, क्रॉसिंग,टीआरडी डि‍पो और स्‍टेशन का नि‍रीक्षण कि‍या. महाप्रबंधक-पूर्व रेलवे ने यूनि‍ट सं. 6 के गैंगमैन के साथ उनकी बात सुनी और वहीं उन्‍होंने एक शि‍शु पार्क का उद्घाटन कि‍या. दुर्गापुर की ओर अपनी नि‍रीक्षण यात्रा के दौरान श्री राव ने राजबॉंध पूर्वी केबि‍न के पास समपार फाटक सं. 108/बी/टी का नि‍रीक्षण कि‍या. दुर्गापुर स्‍टेशन नि‍रीक्षण के दौरान उन्‍होंने चि‍त्र प्रदर्शनी(आर्ट गैलरी), अधि‍कारी वि‍श्रामगृह और सीसीटीवी नि‍रीक्षण व्‍यवस्‍था का उद्घाटन कि‍या.

गैंगमैन से बात करते हुये महाप्रबंधक

श्री हरींद्र राव ने वारि‍या और अंडाल के बीच पुल संख्‍या 436 का भी नि‍रीक्षण कि‍या. अंडाल में उन्‍होंने चालकदल लॉबी,बॉक्‍स एन डि‍पो, और अंडाल अस्‍पताल का नि‍रीक्षण कि‍या. रानीगंज स्‍टेशन नि‍रीक्षण के दौरान उन्‍होंने एक और चि‍त्र प्रदर्शनी(आर्ट गैलरी) का उद्घाटन कि‍या. रानीगंज और कालीपहाड़ी के बीच मोड़ सं. 5 और समपार फाटक संख्‍या 128/स्‍पेशल/ई. का भी नि‍रीक्षण उनके द्वारा कि‍या गया.

आसनसोल स्‍टेशन में सीसीटीवी नि‍रीक्षण व्‍यवस्‍था का उदघाटन करते महाप्रबंधक

श्री हरींद्र राव(महाप्रबंधक-पूर्व रेलवे) ने वि‍द्युत लोको प्रशि‍क्षण केंद्र में एक डेस्‍क सि‍मुलेटर एवं आसनसोल स्‍टेशन में सीसीटीवी नि‍रीक्षण व्‍यवस्‍था का भी उद्घाटन कि‍या. उन्‍होंने आसनसोल स्‍टेशन, रनिंग रूम, आरआरआइ. दुर्घटना राहत ट्रेन और दुर्घटना राहत उपकरण सामग्री ट्रेन का भी नि‍रीक्षण कि‍या.

पूरे दि‍न के अपने इस वार्षिक नि‍रीक्षण के दौरान श्री राव ने यात्री ट्रेनों और मालगाड़ि‍यों के सुरक्षि‍त एवं संरक्षि‍त संचालन को सुनि‍श्‍चि‍त करने के लि‍ए सभी अधि‍कारि‍यों एवं रेलकर्मियों को नि‍ष्‍ठा और समर्पण के साथ काम करने का आह्वान कि‍या. अपने सभी शाखा अधि‍कारि‍यों सहि‍त श्री पी.के.मि‍श्रा मंडल रेल प्रबंधक/पूरे/आसनसोल उनके साथ उपस्‍थि‍त थे.

Last updated: जनवरी 5th, 2018 by News Desk Monday Morning