Site icon Monday Morning News Network

पंचमुखी हनुमान मंदिर रानीगंज की ओर से वार्षिक समारोह का आयोजन

रानीगंज। पंचमुखी हनुमान मंदिर रानीगंज की ओर से वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया फूड स्टोर जिसमें प्रथम दिन शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें दामोदर नदी से जल लेकर मंदिर मैं कलश स्थापित की गई एवं पूजा अर्चना हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड के माध्यम से शुरू की गई। इसके ऊपरांत विराट भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित थे तृणमूल कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी।

उन्होंने मंदिर में पंचमुखी हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की है उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इस मंदिर का निर्माण के समय भी मैं इस मंदिर में था और आज इस भव्य मंदिर में भी आने का अवसर मिला है। वह भजन कीर्तन का आनंद बड़े ही सहज सरल तरीके से मंडली में बैठकर उठाएं। वहीं दूसरी ओर संयोजक जाने सामने अपने अभिवादन ने कहा कि यह सार्वजनिक मंदिर है हम लोगों ने पिछले 10 वर्षों से यहाँ के ग्रामीण लोगों के साथ-साथ रानीगंज के वासियों के सहयोग से इस मंदिर का निर्माण करने में सफल हुए हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि यह एक जागरूक मंदिर है यहाँ आने वाले की मन्नत अवश्य पूरी होती है। सुबह से ही इस मंदिर में जय हनुमान ज्ञान गुण सागर पाठ के जरिए भक्तगण मंदिर में देखे गए इस अंचल के भजन कार रितेश्वर नरवाल सीटू राजस्थानी विद्युत लाहा ने अपने भजनों की प्रस्तुति की। भजन गायक रितेश बर्नवाल ने भजन के माध्यम से सुनाएं संकट में हनुमान बचाए मन क्रम वचन ध्यान जो लाए। वहीं विद्युत वहाँ का प्रमुख गीत भजन ए दुनिया के रखवाले ने श्रोताओं को मन मुक्त किया देर रात तक चलने वाली भजन कीर्तन के साफ-साफ पूरे इलाके के लोगों के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया था। पूरा परिवेश मानो भक्ति में एवं मेले में तब्दील हो गया था। पिछले 2 वर्षों के बाद बहुत ही कम ऐसे धार्मिक अनुष्ठान देखे जाते हैं।

इस अवसर पर मॉर्निंग वॉकर योगा क्लब के सदस्यों ने हिस्सा लिया उनकी ओर से चार्टर्ड अकाउंटेंट महेंद्र साहू ने कहा कि वास्तव में आस्था का केंद्र स्थल या बन चुका है। अशोक अरोड़ा ने कहाँ की ऐसे सर्वजनिक पूजा स्थलों पर जाकर बहुत अच्छा लगता है सबसे बड़ी बात तो यह रही कि यहाँ सभी वर्ग के लोगों को सम्मिलित होकर हिस्सा लेते देखे गए।

Last updated: मार्च 2nd, 2022 by Raniganj correspondent