Site icon Monday Morning News Network

अंबेडकर एकेडमी में घोषित हुए वार्षिक परीक्षा परिणाम, मेधावी छात्रों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया गया

अंबेडकर एकेडमी में मंगलवार को घोषित हुए वार्षिक परीक्षा परिणाम में युकेजी स्तर से स्टैन्डर्ड आठ तक के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परिक्षा परिणाम कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे। मेधावी छात्रों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर प्रार्चाय डीएन मुखर्जी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उप प्रधानाचार्य विनोद रस्तोगी ने बताया कि वार्षिक परीक्षा में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के बच्चों ने अपने अपने वर्ग में शत प्रतिशत परिणाम किया है। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरूस्कृत किया गया। साथ ही उन बच्चों को भी प्रोत्साहित किया गया जो इनसे कुछ कम अंक प्राप्त कर सके।

उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि हमें सभी वर्ग के बच्चों को जागरूक करने के साथ ही शिक्षित करना चाहिए। ताकि वह शिक्षित होकर समाज और देश में नाम रौशन कर सकें।

मौके पर सुमिता राउत मोहम्मद सज्जाद कामिनी भंडारी जगतार सिंह अमित सिंह गौतम भट्टाचार्या चैताली दत्ता सोनल कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

Last updated: मार्च 17th, 2020 by Pappu Ahmad