Site icon Monday Morning News Network

आज से आयोजित वार्षिक परीक्षा में पत्रों के छपाई में अनियमितता

चौपारण प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में 6 मई से आयोजित होने वाली वार्षिक मूल्यांकन (SA-2) के लिए प्रश्न पत्रों के छपाई से लेकर वितरण तक अनियमितता किया गया है। प्रश्न पत्रों का पैकेटिंग संकुल स्तर पर किया गया, परंतु प्रश्न पत्रों को बीआरसी में उतार दिया गया। सभी संकुल साधन सेवी अपने खर्च पर प्रश्न पत्रों का उठाव बीआरसी से कर सीआरसी तक पहुंचाना पड़ा। प्रश्न पत्रों को विद्यालय वार पैकेटिंग नहीं किये जाने से संकुल साधन सेवी को विद्यालय वार एवं विषय वार प्रश्न पत्रों के गिनने में काफी परेशानी हुई है। वहीं मॉडल विद्यालय में एनसीईआरटी की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से की जाती है। परंतु प्रश्न पत्रों को जेसीईआरटी की हिंदी माध्यम में उपलब्ध कराया गया है। मॉडल विद्यालय में शुरुआत से प्रश्न पत्र इसी तरह आता रहा है। जिससे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। साथ ही प्रश्न पत्रों एवं ग्रेड कार्ड का पेज एकदम घटिया क्वालिटी की है। जिससे कलम से लिखने से फट जाता है।

Last updated: मई 6th, 2023 by Aksar Ansari