Site icon Monday Morning News Network

अनियंत्रित बस से कईयों की जिन्दगी बाल-बाल बची

आसनसोल -शहर में दौड़ती बेतहाशा बसों ने अब तक कइयों के घर उजाड़ चुके है, कई बार हंगामा, सड़क जाम जैसी आन्दोलने भी हुई है, लेकिन इन बस की रफ़्तार में कभी कमी नहीं है. शहर की लाइफ लान कही जाने वाली इन बसों ने ना जाने कितनो की लाइफ छीन ली है. क्योंकि इनपर शासन-प्रशासन का कोई जोर नहीं चलता है. क्यिकी इनका यूनियन मजबूत है और मालिकों की पहुँच ऊपर तक. ऐसे शहर वासियों को ही सतर्क रह कर अपनी जान-ओ की हिफाजत करनी होगी. बुधवार को एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया. हालाँकि की सौभाग्यवश इस घटना में किसी की जान नहीं गई. बताया जाता है कि बराकर से आ रही एक तेज रफ़्तार एक्सप्रेस बस अनियंत्रित होकर आश्रम मोड़ के पास एक साइकिल चालक को टक्कर मार दिया, जिसमें साइकिल चालक घायल हो गया. हालाँकि उसे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. इसके साथ ही उक्त अनियंत्रित बस ने और कई राहगीरो को अपनी चपेट में लेते हुए एक बिजली के खम्भे से जा टकराई. लेकिन किसी भी व्यक्ति को गंभीर नुकसान नहीं हुआ और सभी बाल-बाल बचे. लेकिन बस क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही आसनसोल दक्षिण थाना मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित किया और बस को जब्त कर थाने ले गई.

Last updated: जून 6th, 2018 by Sanjit Modi