Site icon Monday Morning News Network

श्रमिको ने प्रदर्शन करते हुए अनिश्चित काल के लिए फैक्ट्री को बंद कर दिया

आन्दोलन करते श्रमिक

रानीगंज -प्रगति वायर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मियों ने आज वेतन वृद्धि की मांग को लेकर फैक्ट्री के सामने प्रदर्शन करते हुए अनिश्चित काल के लिए फैक्ट्री को बंद कर दिया है। इस घटनाक्रम को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन बेहद पेशोपेश में है। कार्यरत श्रमिकों का कहना है कि जब तक वेतन वृद्धि नहीं होगी हम लोग काम पर नहीं लौटेंगे। तपसी के इस फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों की ओर से स्थानीय श्रमिक नेता और तृणमूल कांग्रेस के क्षेत्रीय नेता मंतोष चटर्जी ने कहा कि हम लोग का श्रमिक यहाँ कार्यरत है और समय के अनुकूल वेतन वृद्धि प्रबंधन को समय पर कर देनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हम लोगों की मांग है कि राष्ट्रीय वेतन अयोग के तहत जिस श्रमिक का जितना भी बृद्धि की संभावना है बढ़ाई जाए। क्योंकि इस मंहगाई के दौर में श्रमिकों का पुराने वेतन पर संसार चलाना काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने कारखाना मालिक के पक्ष से कल बात की थी, लेकिन समझौता नहीं हो पाया यही वजह रहा कि आज हम लोग बंद करने को बाध्य हुए हैं, फैक्ट्री के निर्देशक आरपी चौधरी ने कहा कि हम लोग समय-समय पर वेतन वृद्धि करते आ रहे हैं पिछले वर्ष भी समझौता के तहत हम लोगों ने बृद्धि भी की थी. हम लोगों को दुख इस बात की है कि अग्रिम सूचना हम लोग को नहीं दिया। दोनों पक्ष बैठकर समझौता कर लें क्योंकि ऐसे हड़ताल से काफी नुकसान होता है जिसकी भरपाई भी करना काफी मुश्किल हो जाता है। सूत्रों के मुताबिक कल पंचायत चुनाव की काउंटिंग है इसी वजह से यहाँ समझौता की कोई गुंजाइश नहीं है आगे पंचायत चुनाव के बाद ही फैक्ट्री से हड़ताल खत्म होगी।

Last updated: मई 16th, 2018 by Raniganj correspondent