Site icon Monday Morning News Network

बीमार हनुमान के बच्चे को संस्था एवं होटल कर्मियों के प्रयास से मिली राहत

फाइल फोटो

तपती गर्मी के शिकार बेहोश पड़े एक हनुमान के बच्चे के प्रति संवेदना दिखाते हुये एनिमल लवर्स संस्था ने कुछ होटल कर्मियों के साथ मिलकर उसका उपचार किया एवं होश में लाया ।

दुर्गापुर में  वन विभाग के अधिकारियों के लापरवाही एवं उदासीन रवैए के कारण घंटों एक हनुमान के बच्चे को चिकित्सीय सुविधा नहीं मिल पाई। अंत में एनिमल लवर संस्था एवं कुछ होटल कर्मियों के सहयोग से अस्वस्थ हनुमान के बच्चे को प्राथमिक उपचार कर उन्हें राहत दी गई।

जानकारी के मुताबिक कि सिटी सेंटर रेसीडेंसी होटल के समीप शनिवार की सुबह एक हनुमान का बच्चा प्रचंड गर्मी के कारण गिरा हुआ था। होटल कर्मियों की नजर पड़ते ही इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी । लोगों द्वारा अनुमंडलीय वन विभाग अधिकारियों को फोन कर हनुमान के अस्वस्थ होने की सूचना दी गई ।

फोन पर सूचना देने के 2 घंटे के बाद भी कोई वन विभाग के अधिकारी हनुमान को ले जाने के लिए नहीं पहुँचा। अंत में एनिमल लवर्स संस्था को फोन किया गया कुछ देर के बाद संस्था के सदस्य पहुँचे एवं हनुमान को चिकित्सीय सुविधा दीये। संस्था के निरंजन बारूई ने बताया कि गर्मी के कारण हनुमान लू लगने से अस्वस्थ हो गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे होश में लाया गया है। फिलहाल उसकी स्थिति नियंत्रण में है।

Last updated: मई 25th, 2019 by Durgapur Correspondent