लोयाबाद भाजपा मंडल मंत्री अनिल कुमार मिर्धा के नेतृत्व में वार्ड 7 में “अपना बूथ-करो मजबूत” कार्यक्रम के तहत दर्जनों महिला और पुरुषों के बीच भाजपा पार्टी के प्रति जागरूता अभियान चलाया गया।
आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को पुनः भारी मतों से विजय बनाने का संकल्प लिया गया।
अनिल कुमार मिर्धा ने कहा पूरे बाघमारा में ढुल्लू महतो के टक्कर का कोई नेता दूर दूर तक नहीं दिखता है। बाघमारा का विकास अगर हम सब चाहते है तो ढुल्लू महतो के हाथों को मजबूत कर फिर से विधानसभा भेजने का काम करे।
मौके पर मुख्य रूप से स्थानीय ग्रामीण में विनोद चौहान, रियाज खान, फागु कालिंदी, शांति देवी, मालती देवी, गुवाहाटी देवी, धीरेंद्र मिर्घा, शंभू पासी समेत दर्जनों महिला-पुरुष शामिल थे।
Last updated: अक्टूबर 1st, 2019 by