सिजुआ एक न0 फायर एरिया स्थित फुटबॉल मैदान में युवकों का हौसला बढ़ाने शुक्रवार को युवा नेता अनिल कुमार मिर्धा मंत्री भाजपा लोयाबाद मंडल पहुँचे।
बाधमारा के विधायक प्रतिनिधि शरद महतो के आदेशानुसार में अनिल कुमार मिर्धा अपने समर्थकों के साथ पहुँच कर स्थानीय युवकों के साथ विमर्श किया। वहाँ के युवा भाजपा नेता का फूलमाला से उनका स्वागत किया। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय लिया।
उन्होंने खेलाड़ियों एक फुटबॉल और खेल किट् भेंट किया। मौके पर रियाज खान वासुदेव भुइयाँँ, रवि कुमार, मनोज ठाकुर, आणंदकुमार, हेमंत महतो, विक्रम भुईयां, करन कुमार, राजा कुमार, शंकर भुईयां, कुलेसर महतो, नीरज कुमार ,छोटू कुमार आदि उपस्थित थे।
Last updated: अगस्त 30th, 2019 by