लोयाबाद। दीपावली की तैयारी में खुशियों का दीप जलाने लोयाबाद मंत्री मंडल सदस्य अनिल मिर्धा पहुँचे कनकनी सेंद्रा जोगता त्तोल्ला।
उन्होंने कहा किसभी तरफ उमंग और उल्लास का माहौल है। हालांकि इस उत्सवी माहौल के बीच ऐसे अनेक घर हैं जहाँ दीपावली की खुशियाँ नहीं पहुँच पातीं। ऐसे ही जरूरतमंद घरों तक दीपावली की खुशियाँ पहुँचाने के लिए विधायक ढुल्लू महतो के निर्देश पर बच्चों के बीच मिठाईयाँ , पटाखे , पूजन सामग्रियोंके साथ मिट्टी के दीया का वितरण किया गया। अनिल मिर्धा ने कहा कि समाज के हर उन जरूरतमंदों के बीच अगर हमारे प्रयास से थोड़ी खुशियाँ मिलती है तो हमें बहुत ही सुकुन मिलता है। मुझसे जितना भी हो सकता है , समाज को देने का प्रयास करता हूँ।
कार्यक्रम में रियाज खान विनोद चौहान अमित कलानादिं बादल आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Last updated: अक्टूबर 28th, 2019 by