Site icon Monday Morning News Network

बरहेट में जले हुए ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विरोध -प्रदर्शन

साहिबगंज। बरहेट क्षेत्र के बरमसिया मोमिन टोला गाँव में विगत 15 दिनों से जला हुआ ट्रांसफार्मर न बदले जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को ट्रांसफार्मर के पास एकत्र होकर विरोध -प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। साथ ही अतिशीघ्र ट्रांसफार्मर न बदले जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण वे अंधेरे में जीवन व्यतीत करने को विवश हैं। स्पष्ट कर दूं कि इस गाँव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते कई दिनों से जला पड़ा है। चक्रवाती तूफान और बेमौसम बारिश ने लोगों की कमर तोड़ दी है। लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर जल जाने से उन्हें पीने के पानी सहित इलेक्ट्रॉनिक घरेलू सामान, पंखा के लिए भी मुश्किलें उठानी पड़ रही है। मोबाइल चार्ज करने के लिए आसपास के गाँवों में भटकना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया है कि कोरोना महामारी के चलते वैसे ही घरों से बाहर निकलने में खतरा है। जबकि ट्रांसफार्मर जल जाने से उमसभरी गर्मी में घर में रहना भी दुश्वार हो गया है। विदित हो को कोरोना काल में ग्रामीण अपने घर में टीवी देखकर समय काट रहे थे, लेकिन ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद अब ऐसा भी नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के जेई को काफी पहले ट्रांसफार्मर जलने की सूचना दे दी गई थी, पर उनकी ओर से सिर्फ आश्वासन मिला है, कार्यवाही नहीं।

ग्राम निवासियों ने प्रखंड प्रशासन सहित जिला प्रशासन से तत्काल जले ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग करते हुए 100 केबी का नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। क्योंकि 25 केबी ट्रांसफार्मर में लगभग 80 से 90 घरों की बिजली सप्लाई की जाती है, जबकि यहाँ ज्यादा उपभोक्ता होने की वजह से और ज्यादा लोड पड़ने की वजह से ट्रांसफार्मर जल जाती है। ग्रामीणों ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि ट्रांसफार्मर बदली जाय, अन्यथा जन आंदोलन किया जाएगा।

Last updated: जून 1st, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj