वोरागढ़ के ग्रामीणों का आक्रोश दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है ।क्योंकि उन लोगों को पानी की समस्या से अब तक कोई सुझाव नहीं मिली है पिछले 15 दिनों से उन लोगों के पानी के समस्या से जूझ रहे हैं ।
ग्रामीण लोग लिखित द्वारा नगर आयुक्त नगर निगम अर्थात अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद तमाम जगह पर अपने पानी की समस्या को लेकर मदद की गुहार किए , पर अब तक लोगों किसी प्रकार की कोई सुझाव नहीं मिला, जल पूर्ति विभाग नगर निगम जामाडोबा के द्वारा दिए गए आश्वासन पर पानी ना मिलने के कारण जब बोरागढ़ के ग्रामीण वहाँ जाते हैं तो वहाँ ऑफिस में कोई भी पदाधिकारी नहीं होते हैं। जब फोन से बात किया जाता है तो वह सिर्फ टालमटोल किया जाता है।
Last updated: दिसम्बर 23rd, 2020 by

