Site icon Monday Morning News Network

आईंटीआई की परीक्षा में विलंब होने से नाराज छात्रों ने रणधीर वर्मा चौक पर किया प्रदर्शन

धनबाद । आईंटीआई की परीक्षा में विलंब होने से नाराज छात्रों ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि उनका सत्र 2018-20 का था किंतु 3 वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी उनका सत्र पूर्ण नहीं हुआ। डीजीटी द्वारा बार-बार परीक्षा की तारीख दी जाती है और तारीख को आगे बढ़ा दिया जाता है। यह सिलसिला काफी दिनों से जारी है।

उन्होंने 3 सितंबर को परीक्षा लेने की सूचना पत्र के द्वारा दी गयी है। लेकिन छात्रों को उनकी बात पर इस बार भी भरोसा नहीं है। छात्रों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस विषय को गंभीरता से लेने और परीक्षा आयोजित करने की मांग की है। वहीं छात्रों ने सिटी सेंटर चौक से लुबी सर्कुलर रोड होते हुए समाहरणालय कार्यालय में प्रदर्शन किया। सभी छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का भी नारा लगाया। जिसमें सरकार को इस्तीफा देने तथा मुर्दाबाद का नारा लगाया।

Last updated: अगस्त 23rd, 2021 by Arun Kumar