रानीगंज । रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के कर्मियों पर बीते मध्य रात्रि में चिकित्सा ना मिलने से नाराज लोगों ने अस्पताल कर्मियों पर नाराजगी जताते हुए अस्पताल के कर्मियों पर हाथापाई की तोड़-फोड़ किया । घटनाक्रम को लेकर अस्पताल के कर्मियों के प्रति अपनी सहानुभूति के लिए रानीगंज के विधायक रुनु दत्ता अस्पताल पहुँचकर कर्मियों से मिले। कर्मियों का आरोप है कि एक तरफ चिकित्सा न मिलने पर नाराज लोगों ने यहाँ के कर्मियों के साथ मारपीट किया, वहीं दूसरी ओर अब तक प्रबंधन की ओर से किसी भी प्रकार का हमदर्दी नहीं देखने को मिली और ना ही हम लोगों से इस घटना की जानकारी ली। इस घटनाक्रम को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने रानीगंज थाने में एफ आई आर दर्ज की ।
इस पर विधायक दत्ता ने कहा दुःखद बात है कि अस्पताल प्रबंधन ने अब तक ईमानदारी पूर्वक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की। अस्पताल के अंदर अगर चिकित्सा नहीं हो रही थी तो क्यों नहीं हो रही थी। इसकी जवाब कौन देगा। यह एक महत्त्वपूर्ण प्रश्न है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि या अस्पताल के संदर्भ में यहाँ के प्रबंधन बड़ी-बड़ी बातें करते हुए कहते हैं कि हम लोग बहुमुखी चिकित्सा इस अस्पताल में दे रहे हैं। 24 घंटा इमरजेंसी सेवा करते हैं लेकिन आपातकालीन के दरमियान जब चिकित्सा ना मिले तो नाराजगी हो सकता है । अस्पताल के एक कर्मी विश्वजीत बुरी तरह से घायल अवस्था में अस्पताल में ही भर्ती है लेकिन यहाँ के कर्मियों में आक्रोश है।
घायल कर्मी विधायक दत्ता ने मिलकर उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की असुविधा चिकित्सा में हो तो हमें सूचित करेंगे हम इसकी व्यवस्था करेंगे क्योंकि अस्पताल प्रबंधन पर हमें विश्वास नहीं हो रहा है । अस्पताल के मैनेजर दीपेंदु से संपर्क करने का प्रयास किया गया और प्रबंधन प्रमुख आरपी खेतान से भी संपर्क की गई लेकिन उन दोनों की ओर से किसी भी प्रकार की सूचना नहीं मिली ना जानकारी दी गई।