रानीगंज । पानी की किल्लत को देखते हुए कॉरपोरेशन की ओर से रानीगंज में दोपहर बाद से टंकी में पानी लेकर मोहल्लों में पहुँचाने का प्रयास शुरू किया है। सुबह से ही हुसैन नगर हसीना मोर गिरजा पारा इलाके में पानी को लेकर लोग रास्ते पर निकल गए, हसीना मोड़ पर लोगों ने रास्ता जाम कर पानी की मांग करते रहे साथ ही साथ नवीनगर के लोग आक्रोशित दिखे। उन्हें गिरजा पाड़ा में भी रास्ता जाम कर पानी की मांग करते देखे गए।
पुलिस प्रशासन की ओर से आश्वासन मिलने के बाद रास्ता जाम हटाया गया। रानीगंज के बोरो प्रभारी एवं मेहर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आशा करते हैं। कल दोपहर तक जल वितरण सुचारु रूप से शुरू हो जाएगी युद्ध स्थल पर काम जारी है । बड़ा हादसा था यह तो ईश्वर की कृपा थी कि कोई भी कर्मी इस घटना के शिकार नहीं हुए लेकिन सभी कर्मी पूरी शक्ति पूर्वक काम कर रहे हैं।
Last updated: अक्टूबर 2nd, 2021 by