Site icon Monday Morning News Network

दुर्गा पूजा में बोनस न मिलने से नाराज ठेका श्रमिकों ने कोयला खदान तृणमूल श्रमिक यूनियन के बैनर तले किया प्रदर्शन

अंडाल। खास काजोड़ा एरिया में कोयला खदान तृणमूल श्रमिक यूनियन के बैनर तले ठेका श्रमिकों ने काजोड़ा एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया एवं एरिया महाप्रबंधक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान कोयला खदान तृणमूल श्रमिक यूनियन के जनरल सेक्रेटरी प्रदिप पोद्दार ने बताया कि आई.एन. टी.टी.यु.सी. कोयला खादन ठिका श्रमिक संघतम के ठेका श्रमिकों को प्रमुख नियोक्ता ई.सी.एल है। सभी ठेका श्रमिकों को वैक्सीन जल्द से जल्द दिया जाए ।

उन्होंने कहा ईसीएल में तमाम ठेका श्रमिक मजदूरों के हर समस्याओं पर ध्यान रखना भी ईसीएल का कर्तव्य है। हर वर्ष ईसीएल श्रमिकों की तरह ठेका मजदूरों को भी दुर्गा पूजा का बोनस देता आया है, बोनस को लेकर हर वर्ष दुर्गा पूजा के पहले बैठक की जाती है। इस वर्ष दुर्गा पूजा की तिथि सामने आने के बावजूद भी बोनस मुद्दे पर किसी प्रकार की कोई चर्चा अभी तक नहीं हुई है।

उन्होंने कहा ठेका आधीन कार्यरत प्राइवेट सिक्युरिटी, अंडर ग्राउंड कॉन्ट्रैक्टर वर्कर, वाहन चालक-खलासी सभी दुर्गा पूजा का बोनस मिलने की आस लगाये बैठे हैं। बोनस मिलने से सभी लोग दुर्गा पूजा, काली पूजा, छठ आदि त्यौहारों को उत्साह पूर्वक मना पाएंगे। सभी ठेका मजदूरों को उनके पगार के बराबर बोनस मिलता आया है। इस वर्ष भी उन्हें बोनस पाने का अधिकार है। हमारी मांग है ईसीएल प्रबंधन सभी ठेकेदारों के साथ बैठक कर उनके अधीन कार्यरत मजदूरों को बोनस देने का दबाव बनाये। इसके अलावा पूर्वांचल गार्डों की लगातार छटनी की जा रही है, में पावर कम होने से सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी करने में परेशानी हो रही है जिससे उनके ऊपर अतिरिक्त कार्य का दबाव पड़ रहा है। एक तो नई नियुक्तियाँ नहीं है ऊपर से पहले से काम कर रहे सुरक्षाकर्मियों की छटनी बंद करना होगा।

प्रदर्शन सभा में मुख्य रूप सेबलराम प्रसाद, नित्या रुइदास, शेख सलीम, सागर बरुआ, बीरू, बतुल दानी आदि सहित अनोकों ठेका श्रमिक उपस्थित थें।

Last updated: सितम्बर 27th, 2021 by News-Desk Andal