Site icon Monday Morning News Network

समय पर वेतन का भुगतान न होने से नाराज ऐना आउटसोर्सिंग के मजदूरों ने किया प्रदर्शन

धनबाद। समय पर वेतन का भुगतान न होने से नाराज ऐना आउटसोर्सिंग के मजदूरों ने शनिवार सुबह नौ बजे से बारह बजे तक काम बाधित कर दिया। इस दौरान कंपनी के प्रबंधन रवि अग्रवाल, विजय राय व अभिषेक सिंह से जमसं नेता अमर सिंह के नेतृत्व में मजदूरों की वार्ता हुई। जिसमें यह तय हुआ कि भविष्य में समय से वेतन का भुगतान किया जाएगा और इस माह का वेतन जल्द ही मजदूरों के खाते में चला जाएगा।

जिसके बाद आंदोलन को समाप्त किया गया। वहीं जमसं नेता अमर सिंह ने कहा कि मजदूरों के साथ अन्याय किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बारे में भाजपा नेत्री रागिनी सिंह व जनता मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री व जेबीसीसीआई के सदस्य सिद्धार्थ गौतम से बात की जाएगी। उन्हें पूरी जानकारी दी जाएगी। अमर सिंह ने कहा कि अगर इसके बाद भी कंपनी अपनी मनमानी करती है तो कंपनी का काम अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कंपनी बीते छः महीनों से समय पर वेतन का भुगतान नहीं कर रही है। मजदूरों को महीने भर मेहनत करने के बाद भी काम बंद कर आंदोलन करना पड़ता है। जब काम बंद होता है तब कंपनी आपाधापी में वेतन का भुगतान करती है जो कि सरासर गलत है। अमर सिंह ने कहा कि जनता मजदूर संघ मजदूर हित में लड़ती है और आगे भी लड़ती रहेगी।

इस दौरान जमसं नेता अमर सिंह के अलावा युवा नेता बप्पी बाउरी, शंकर लोहार, सुप्रिय रंजन, अजय पासवान, अभिजित सिंह, राजेश राम, वीरेंद्र पासी, मन्नू सिंह, अशोक महतो, राजन खान, विशाल पासवान, काजू राय, सोहन बाउरी, मिंटू देवी, राहुल धर, विकास पासवान आदि उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 21st, 2021 by Arun Kumar