Site icon Monday Morning News Network

गवाही में नाम देने से नाराज मजदूरों ने किया हंगामा

कनकनी कोलियरी के मजदूरों ने रविवार को कोलियरी कार्यालय पर हंगामा किया। नाराजगी इसकदर की किसी भी मजदूरों ने हाजरी तक नहीं बनाई।

मजदूर प्रबन्धन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।मजदूर पुलिस गवाही में नाम देने से नाराज थे। हालांकि बाद में प्रबन्धन के आश्वासन पर मजदूर शांत हुए।

बताया जा रहा है कि कनकनी कोलियरी गोदाम से रंगे हाथ पकड़े गए दो चोर के ख़िलाफ़ 14 मजदूरों का नाम गवाही में दिया गया था। मजदूरों का कहना था कि जिन 14 मजदूरों का नाम गवाही में दिया गया है।

वे सभी अलग अलग जगहों पर रात्रि सुरक्षा प्रहरी का काम देखते हैं। चोर गोदाम से पकड़ा गया था। वहाँ सिर्फ तीन सुरक्षा प्रहरियों की ड्यूटी थी तो सभी 14 लोगों का नाम देने की आवश्यकता क्या थी। मजदूर खासकर गोदाम बाबू को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा।

करीब दो घंटे के बाद हाजरी बना। प्रबंधक संजय कुमार ने आश्वासन दिया कि किसी भी निर्दोष मजदूर को फसने नहीं दिया जाएगा। गोदाम बाबू नही हाजरी बाबू पर नाराज थे। सभी  मजदूर अलग-अलग विभाग में कार्य करते हैं। अधिक इलेक्ट्रीशियन है। सभी सुरक्षा प्रहरी नहीं है
Last updated: फ़रवरी 23rd, 2020 by Pappu Ahmad