Site icon Monday Morning News Network

फिरौती की रकम नहीं मिलने से नाराज अपहरणकर्ताओं ने मासूम बच्चे की कर दी हत्या, तीन बीजेपी कर्मी गिरफ्तार

बुदबुद। पूर्व बर्द्धमान जिला मेें जघन्य अपहरण कांड ने गल्सी को हिला कर रख दिया। गत बुधवार को गल्सी थाना अंतर्गत सांको ग्राम के बाशिंदा और तृणमूल कॉंग्रेस पंचायत सदस्य बुद्धदेव दलुई के पुत्र संदीप दलुई का अपहरण हुआ था । बुद्धदेव के नजदीकी दोस्त ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर 9 वर्षीय संदीप को पहले अपहरण किया था। फिर हत्या कर संदीप का शव सिंचाई कैनल में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन बीजेपी कर्मी को गिरफ्तार किया है।

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि गलसी थाना अंतर्गत सांको ग्राम के तृणमूल कॉंग्रेस पंचायत सदस्य बुद्धदेव दलुई के 9 वर्षीय पुत्र संदीप दलुई बुधवार को संध्या ग्राम में ही मनसा पूजा देखने के लिए घर से निकला था। इसके बाद वह घर वापस नहीं आया। रात करीब 9:00 बजे अपहरणकर्ताओं ने संदीप के पिता बुद्धदेव दलुई के मोबाइल पर सात लाख की फिरौती के लिए फोन किया। दूसरे दिन गुरुवार को सुबह फिर से फोन कर 5 लाख रुपया फिरौती की मांग की। बुद्धदेव दलुई मजदूरी करते हैं। उनके पास इतना रुपया देने की आर्थिक क्षमता नहीं थी। साथ ही अपहरणकर्ताओं ने फोन कर धमकी दी कि अगर पुलिस के पास गया तो तुम्हारा पुत्र संदीप जीवित अवस्था में नहीं रहेगा। इसके बावजूद बुद्धदेव ने साहस कर गल्सी थाना को घटना की लिखित जानकारी दी।

पुलिस घटना की तहकीकात द्रुतगति से शुरू कर दी। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के मोबाइल टावर लोकेशन कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सुब्रत मांझी , जयंत बाग, मंगलदीप दलुई बताया गया है। तीनों अपहरणकर्ता सांको ग्राम के ही निवासी हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शुक्रवार को सुबह सांको ग्राम के सिंचाई केनल से हाथ पैर बंधा हुआ संदीप का शव बरामद कर लिया गया ।

अपहरणकर्ता जिस फोन से बार-बार फोन कर रहे थे वह सिम 3 महीना पहले मोबाइल समेत सिम की चोरी होने की लिखित जानकारी गल्सी थाना में दर्ज थी। बुद्धदेव दलुई ने बताया कि पुत्र संदीप सारा दिन जयंत बाग के साथ रहता था। काका काका कहकर उसके साथ खेलता था। बर्फ 2019 के पंचायत चुनाव के समय जयंत बाग बीजेपी बूथ एजेंट का सक्रिय भूमिका पालन किया था। वह एक बीजेपी का सक्रिय कर्मी है। बाकी 2 अपहरणकर्ता मंगलदीप दलुई और सुब्रत मांझी कुछ महीना पहले सीपीआईएम पार्टी से बीजेपी मेें योगदान किया था। गाँव वासियों ने गुस्से में अपहरणकर्ताओं का घर को सावल, गयती लेकर तोड़-फोड़ किया। गाँव वासियों की मांग है कि अभियुक्त को जल्दी विचार संपन्न कर फांसी की सजा दी जाए। ताकि भविष्य में इस तरह का कार्य करने का साहस कोई न जुटा पाए।


संवाददाता रमेस कुमार गुप्ता, बुदबुद

Last updated: सितम्बर 19th, 2020 by News-Desk Andal