Site icon Monday Morning News Network

ड़ी ए वीं पब्लिक स्कूल मुनीडीह में फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ अभिभावकों में आक्रोश

पुटकी (धनबाद): ड़ीएवी पब्लिक स्कूल मुनीडीह में सोमवार को विद्यालय के प्राचार्य से अभिभावक संघ के प्रतिनिधि मंडल मिलकर वार्ता की। जिसमें धनबाद ज़िला अभिभावक संघ के नेतृत्व में वार्ता के दौरान बताया गया कि झारखंड में 7 जनवरी 2019 से झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण (संशोधन) अधिनियम 2017 लागू है । साथ ही पिछले वर्ष कोरोनावायरस के कारण “26 जून 2020 को ज्ञापांक संख्या 1006” के माध्यम से झारखंड सरकार ने एक आदेश पारित किया है जिसमें कहा गया कि जब तक स्कूलों का संचालन पूर्ववत रूप से चालू नहीं हो जाता तब तक कोई भी निजी स्कूल अपने स्कूल फीस में किसी भी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं करेंगे । तथा ट्यूशन फीस के अलावा अन्य किसी मद में कोई फीस नहीं लेंगे।ना ही फीस के एवज में किसी बच्चे का क्लास से नाम कटेगा या उसे प्रमोट करने से रोका जाएगा। लेकिन यहाँ के निजी स्कूल अपनी मनमानी पर उतर आए हैं।

इनमें डी ए वीं ग्रुप के सारे स्कूल तथा धनबाद पब्लिक स्कूल, कमल कटेसरिया एवं आइसीएसई बोर्ड के सारे स्कूल प्रबंधक अपने मनमानी रवैए के कारण अभिभावकों के लिए सर दर्द बनते जा रहे हैं।

कैप्टन प्रदीप सहाय जिलाध्यक्ष अभिभ।वक संघ ने बताया कि आज डीएवी मूनीडीह स्कूल में प्राचार्य एम पी सिंह से बात करने के दौरान उनहोने माना कि पिछले साल का जो भी टोटल फीस था उसको हमने 12 से डिवाइड करके हर महीने की फीस में जोड दिया गया हैऔर इस बार भी कर रहे हैं जोकि सरकार के आदेश एवं डीसी साहब उपायुक्त के आदेश के खिलाफ है।डीएवी बरोरा जो कि बाघमारा में स्थित है वहाँ तो एनुअल फीस दिए बगैर कोई काम ही नहीं हो रहा है ।

झारखंड अभिभावक संघ मंगलवार को इस संदर्भ में उपायुक्त धनबाद से मिलकर ऐसे स्कूलों के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग करेगा। और यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो जल्द हम एक विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। और न्यायालय का दरवाजा खटखटाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

धनबाद जिला कमिटी की ओर से जितेंद्र जमुआर ,मनोज सिन्हा ,प्रेम सागर, उमेश कुमार भगत, पिंटू सिह राजपुत,राहुल रमन, शाहरुख़ खान, जितेन्द्र यादव, संजय सिंह, राजेशी भारती, नंदलाल पासवान, राम शरण सिंह एवं डीएवी मुनीडिह स्कूल के पेरेंट्स एसोसिएशन के सभी सदस्य एवं सैकड़ों अभिभावक गण मौजूद थे ।

विज्ञापन


शादी-ब्याह , जन्मदिन किसी भी प्रकार के प्रोग्राम का सम्पूर्ण आयोज हो या खान-पान का समूर्ण आयोज के लिए सम्पर्क करें
Last updated: सितम्बर 13th, 2021 by Arun Kumar