Site icon Monday Morning News Network

वेतन में गड़बड़ी से कोल कर्मियों में गुस्सा

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड बाघमारा क्षेत्र के अनतर्गत ,एबीओसीपी माइन ब्लॉक-2 के 14 नंबर घर के समीप संयुक्त मोर्चा का सेप के खिलाफ प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए नेता एवं मजदूर, संयुक्त मोर्चा के नेता का कहना है कि जब से सेप से वेतन भुगतान हो रहा हैं, इसमें बहुत से गलतियाँ हो रही है किन्हीं मजदूर का हाजिरी, छुट्टी, मेडिकल बिल, एल टी सी, वेतन पर्ची, लिव इनकेसमेंट एवं समय पर एक्रीमेंट नहीं मिल रहा हैं और वेतन विलंब से भुगतान हो रहा हैं। इसे प्रबंधक सुधार करें। ज्ञात हो कि जब से सेप से भुगतान संबंधित कार्य बी सी सी एल की ओर से हो रही हैं तब से वेतन व अन्य मद में गड़बड़िया हो रही हैं ऐसा कहना था वहाँ पर विरोध कर रहे नेताओं व मजदूरों का कुछ मजदूर तो इसे सेप नहीं सांप कहकर भी अपने गुस्से का इजहार कर रहे थे चुकि बी सी सी एल के कमोबेश सभी एरिया में यही मुख्य समस्या हैं जिससे की मजदूर वर्ग में गुस्सा व्याप्त हो रहा हैं।

विरोध में प्रबंधन के खिलाफ संयुक्त मोर्चा के बैजनाथ यादव, अरशद हुसैन, मुरारी पांडेय, भरत महतो, चंद्रशेखर राय, उत्तम पांडेय, रणविजय कुमार, खेपा कर्मकार, इंद्राशन यादव, कृष्णा रावत, अखिलेश नोनिया, गिरीश शर्मा, ज्ञानी जैल सिंह, सुनील पांडेय, सुरेंद्र यादव, शंकर महतो, कुलदीप महतो अन्य मजदूर उपस्थित होकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी किया।

Last updated: मार्च 13th, 2022 by Arun Kumar