Site icon Monday Morning News Network

प्रदूषण और जल छिड़काव की मांग को लेकर ईसीएल के विरुद्ध आक्रोश, ट्रांसपोर्टिंग ठप

सालानपुर। सालानपुर ईसीएल क्षेत्र के सामडीह लोहाट मोड़ के समीप ग्रामीणों ने ईसीएल ट्रांसपोर्टिंग के कारण उतपन्न प्रदूषण एंव डंपर की तेजगति के कारण हो रही दुर्घटना के खिलाफ ग्रामीणों ने शुक्रवार को करीब एक घण्टा ईसीएल की ट्रांसपोर्टिंग कर दिया, मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने सड़क पर जल छिड़काव के साथ डंपरों को धीरे चलाने की मांग की। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे सालानपुर थाना की पहाड़गोड़ा पुलिस एंव ईसीएल के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने के प्रयास किया। ग्रामीणों की शिकायत है कि ईसीएल अधिकारियों को कई बार सड़क के दोनों किनारों पर पेड़ लगाने के लिए अपील की गई है, लेकिन ईसीएल अधिकारी द्वारा आज तक एक भी पेड़ नही लगाया गया, साथ ही डंपरों को धीरे चलाने एंव पानी के छिड़काव की अपील गई थी, बाध्य होकर सड़क को अवरूद्ध और ट्रांसपोर्टिंग बंद करना पड़ा। इस संदर्भ में सालानपुर क्षेत्र (ईसीएल) महाप्रबंधक वाई. पी. के सिंह ने कहा कि जल्द ही सड़क के किनारे पेड़-पौधे लगाए जाएंगे एंव टैंकरों के माध्यम से सड़क पर पानी का छिड़काव किया जायेगा।

Last updated: सितम्बर 9th, 2022 by Guljar Khan