Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल के भवन में संचालित आँगनबाड़ी केंद्र ध्वस्त, बंद होने के कारण बड़ी दुर्घटना टली

सालानपुर । इसीएल सालानपुर क्षेत्र अंतर्गत डाबर कोलियरी क्षेत्र में संचालित आँगनबाड़ी की इमारत गुरुवार सुबह ध्वस्त हो गई। घटना से इलाके के लोग भयभीत और आक्रोशित है। हालाँकि आँगनबाड़ी केंद्र बंद होने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई । कई महीनों से कोविड-19 महामारी के कारण आँगनबाड़ी लम्बे समय से बन्द है। इलाके के बच्चे इसी आँगनबाड़ी में पढ़ने आते है। अगर घटना के समय आँगनबाड़ी मैं बच्चे होते तो घटना स्थल की तस्वीर और भी भयावह हो जाती।

मामले को लेकर स्थानीय तृणमूल कॉंग्रेस नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव ने कहा कि आँगनबाड़ी को मौजूदा स्थान से अन्य किसी स्थान पर स्थान्तरित करने के लिए कई बार ईसीएल प्रबन्धन एवं पंचायत को लिखित रूप से सूचित किया, फिर भी कोई कार्यवाही नहीं कि गई, इसलिए इस विषय को लेकर बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय को भी जानकारी दी गई है।

सालानपुर ईसीएल महाप्रबंधक अमित रंजन नंदी ने कहा कि हम मामले की जाँच कर जल्द किसी दूसरे स्थान पर आँगनबाड़ी को स्थान्तरित करने का प्रयास किया जाएगा। प्रबंधन लगातार ईसीएल के सीएसआर कोष द्वारा सामाजिक कार्य करती रही है । कोलियरी क्षेत्र से निकट इलाकों में निरंतर विकास कार्य करते है।

Last updated: अक्टूबर 1st, 2020 by Guljar Khan