Site icon Monday Morning News Network

अंडाल रेलवे कॉलोनी में अबाध जलापूर्ति की व्यवस्था के लिए निरीक्षण

जलापूर्ति का निरक्षण करते रेलवे अधिकारी

अंडाल -आने वाले गर्मी के मौसम तथा पेय जल की बढ़ने वाली मांग को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल की रेलवे प्रशासन  ने अंडाल के रेलवे कॉलोनी में अबाध एवं अनवरूद्ध जल आपूर्ति के लिए कमर कस लिया है। मोo तनवीर खान (मंडल इंजीनियर- ट्रैक) ने  इस कॉलोनी में जल आपूर्ति की व्यवस्था का हाल ही में निरीक्षण किया है। उन्होंने जल संशोधनागार (फिल्टर हाऊस) का भी दौरा किया तथा दामोदर नदी जहाँ से जल संग्रह किया जाता है तथा इस जल संशोधनागार को जल आशोधन के लिए आपूर्ति किया जाता है, को भी देखा। इस कॉलोनी के लिए बढ़ती हुई पेय जल की मांग को पूरा करने के लिए एक उपयुक्त योजना को भी बना लिया गया है तथा अंडाल इंजीनियरिंग विभाग के पदधारियों को तदनुसार निर्देश दे दिया गया है। यह ज्ञातब्य है कि अंडाल, आसनसोल मंडल के बड़े आवासीय कॉलोनियों में से एक है जहाँ तकरीबन 2400 कर्मचारी क्वार्टर है, जिसमें लगभग एक लाख कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्यगण प्रसन्नतापूर्वक निवास करते हैं। चूंकि इंजीनयरिंग विभाग के कर्मचारी तथा अधिकारीगण इस मामले के समाधान के लिए प्रत्येक संभव  उपाय कर रहे हैं, इसलिए यह आशा की जाती है कि इस कॉलोनी में रहने वाले लोगों को आने वाले गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत से जूझना नहीं पड़ेगा।

Last updated: मार्च 19th, 2018 by News Desk Monday Morning