अंडाल जंक्शन-काजोराग्राम सेक्शन में 12.01.2018 को ट्राफिक ब्लॉक के कारण ट्रेन का नियमन
आसनसोल, 10 जनवरी, 2018: आसनसोल मंडल, पूर्व रेलवे के अंडाल जं.-काजोराग्राम सेक्शन में ट्रैक अनुरक्षण कार्य के संबंध में 12.01.2018 (शुक्रवार) को 10.00 बजे से 14.00 बजे तक चार (4) घंटे के लिए दोनों लाइनों (अप एवं डाउन) के लिए ट्राफिक ब्लॉक की आवश्यकता होगी। परिणामस्वरूप, 63530 रामपुरहाट-अंडाल पैसेन्जर का काजोराग्राम में संक्षिप्त समापन होगा और 63534 साईंथिया-अंडाल पैसेन्जर को 12.01.2018 को 11.40 बजे साईंथिया से पुनर्निधारित किया जाएगा।
संवाद सूत्र : जनसंपर्क अधिकारी (आसनसोल रेल मण्डल)
Last updated: जनवरी 10th, 2018 by

