अंडाल में बीते आठ महीने में पहली बार देखा गया कि मास्क पहनने को ले कर अंडाल बाजार में पुलिस मुश्तैद थी। गुरुवार सुबह से ही अंडाल बाजार में पुलिस कर्मियों द्वारा हर दुकानदारों, रास्ते पर आने -जाने वालों को रोका जा रहा था। मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ सख्ती भी की जा रही थी।
बसों में सवार यात्रियों को भी मास्क पहनने को कहा गया, हालाँकि बस में काफी भीड़ थी इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
हालांकि अंडाल में कोरोना का वैसा प्रकोप देखने को नहीं मिला । सिविक पुलिसकर्मियों की थोड़ी बहुत टोका टोकि दिखती थी फिर भी पूरे कोरोनाकाल में कभी भी पुलिस इतनी मुस्तैद नहीं दिखी थी। बाजारों में भीड़ एवं मास्क नहीं पहनने पर मंडे मॉर्निंग ने भी कई बार खबरें प्रकाशित की । देर से ही सही अंडाल पुलिस को इतना तो समझ आया है कि मास्क पर सख्ती दिखाने की जरूरत है।
Last updated: सितम्बर 10th, 2020 by