Site icon Monday Morning News Network

अंडाल उत्तर बाजार रास्ता चौड़ा करने के लिए हस्ताक्षर अभियान

अंडाल उत्तर बाजार के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । अंडाल पोस्ट ऑफिस मोड़ पर स्थानीय लोगों ने मिलकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें दिलीप मांझी, पिंटू चौबे, जीवन सिंह राय, प्रोसोंजित राय, अमल चौधुरी, राजीव घोष, आनन्द थापा, सोपू मंडल , बापी विश्वास एवं कई लोग शामिल थे ।
[adv-in-content1]

माइकिंग के जरिये राह चलते लोगों से इस अभियान में शामिल होने का आह्वान किया गया । उनका कहना है कि अंडाल उत्तर बाजार मुख्य मार्ग जिसका पुराना नाम बनबहाल रोड है उसके दोनों ओर अतिक्रमण करके लोगों ने अपने घर और दुकान बना लिए हैं। सड़क के अतिक्रमण होने से सड़क संकरी हो गयी है जिससे बाजार में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है ।

अंडाल बाजार को पार करने में ज्यादा समय लगता है जिससे सभी को परेशानी हो रही है । एंबुलेंस जाने में भी समय अधिक लगने से मरीज को परेशानी होती है। सँकरे सड़क और अनावश्यक जाम के कारण व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है । लोगों से हस्ताक्षर लेकर उसे डीएम, एसडीएम पीडबल्यूडी के मुख्य अभियंता को सौंपा जाएगा और मांग की जाएगी कि सड़क के दोनों ओर के अतिक्रमण को हटा कर इसे पुराने स्वरूप में लाया जाना चाहिए ।

दोपहर तक करीब 500 लोगों ने हस्ताक्षर किया एवं उनके आंदोलन में अपनी सहमति जताई । यह आंदोलन तब तक जारी रहेगी जब तक विभाग की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता है ।

सड़क पुनर्निर्माण का टेंडर पास हुआ है

गौरतलब है कि अंडाल उत्तर बाजार में सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने वाला है इसके लिए करीब 8 करोड़ का टेंडर भी पास हो चुका है। पुरानी पत्थर वाली सड़क को हटाकर पक्की सड़क बनाने का प्रावधान है । इसके तहत सड़क नाली और नाली को ढंकने का पूरा काम है । ठेकदार बिना किसी झंझट में पड़े केवल खाली जगह पर सड़क बनाकर निकल जाना चाहते हैं जबकि लोगों कि मांग है कि अतिक्रमण को हटाकर सड़क की जो वास्तविक चौड़ाई है उसपर सड़क निर्माण हो ।

 

Last updated: जुलाई 24th, 2019 by News-Desk Andal