Site icon Monday Morning News Network

वर्षों बाद पंचायत समिति को मालूम हुआ कि अंडाल में चल रहा है अवैध बालू खनन

वर्ष 2012 में मंडे मोर्निंग अख़बार में छपी थी खबर

अवैध बालू के कारोबार को लेकर अंडाल बीडीओ कार्यालय में प्रशासनिक बैठक

अंडाल के मदनपुर दामोदर नदी के घाट से वर्षों से  चल रहे हैं अवैध  बालू कारोबार के खिलाफ अंडाल पंचायत समिति ने आखिर सुध ली है और सोमवार को अंडाल बीडीओ कार्यालय में इसपर बैठक हुई। जिसमें बीडीओ आर हाजरा, अंडाल पंचायत समिति  के सभापति कालूवरण मंडल, बीएलआरओ आदि मौजूद थे।

अंडाल पुलिस पर फोड़ा ठीकरा

बैठक के बाद कालूवरण ने कहा कि अंडाल में पुलिस की मदद से अवैध ढंग से खुलेआम बालू का कारोबार चल रहा है। प्रत्येक दिन मदनपुर दामोदर नदी घाट से से 500 से अधिक हाइवा बालू निकलता है। जिससे अब तक आठ करोड़ रुपया सरकारी राजस्व आना चाहिए था। लेकिन उससे मात्र 75 लाख सरकारी राजस्व आया है। खदान में पोकलेन मशीन का इस्तेमाल किया जाता है जो गलत है फिर भी, पोकलेन मशीन का व्यवहार किया जा रहा है। प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी चुपचाप बैठी  हुई है. ओवरलोड बालू बालू के गाड़ियों के कारण इलाके की सड़के जर्जर हो गई है। अगर पुलिस सक्रिय होती तो अवैध बालू का कारोबार नहीं चलता। बालू के अवैध कारोबार का मुद्दा जिला व राज्य सरकार के पास भी उठाया जाएगा।

बीडीओ ने कड़ी कार्यवाही की बात कही

बीडीओ कार्यालय में बैठक करते पंचायत समिति सभापति कालू बरन मंडल , बीडीओ , बीएलआरओ एवं अन्य अधिकारी

बीडीओ आर हाजरा ने कहा कि बैठक में गाड़ी में ओवरलोड, अवैध खनन एवं एक चालान पर कई गाड़ियों के निकलने के मुद्दे पर चर्चा हुई है। बालू के खिलाफ ब्लॉक प्रशासन की ओर से कड़ा कदम उठाया जाएगा।

मंडे मोर्निंग वर्षो से उठा रहा है यह मुद्दा

अवैध बालू खनन पर मंडे मोर्निंग अख़बार में प्रकाशित खबर

मंडे मोर्निंग अखबार में कई बार खबर प्रकाशित की गयी कि अंडाल में अवैध बालू खनन होता है. अंडाल ब्लाक में दामोदर नदी के किनारे दो बालू घाट हैं एक रामप्रसादपुर और दूसरा मदनपुर . दोनों ही घाटों से लगातार वर्षों से अवैध बालू उत्खनन हो रहा है. मंडे मोर्निंग अपने स्थापना काल वर्ष 2011 से ही इस मुद्दे को उठा रहा है. गौरतलब है कि तब से ही अंडाल ग्राम पंचायत समिति के सभापति श्री कालू बरन मंडल ही है. तब से ले कर अब तक अंडाल थाना में कई प्रभारी बदल गए . कई बीडीओ , बीएलआरओ  बदल गए. दामोदर नदी में लाखों क्यूसेक पानी बह गए . दोनों घाटों से करोड़ों की बालू चोरी हो गयी लेकिन आज तक कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं हुयी.

वर्षों बाद अंडाल पंचायत समिति ने सुध ली है . उम्मीद की जानी चाहिए कि अब से इन अवैध बालू खनन पर रोक लगेगी. देखना है कि अब इस पर कितनी त्वरित एवं ठोस कार्यवाही होती है.

Last updated: जुलाई 2nd, 2018 by Pankaj Chandravancee