Site icon Monday Morning News Network

बीते पंद्रह दिनों से गरीबों की सेवा में तैनात है अंडाल नवजागरण सेवा समिति

अंडाल उत्तर बाजार के कुछ युवाओं द्वारा स्थापित नवजागरण समिति बीते पंद्रह दिनों से गरीबों की सेवा में तैनात है । पहले बारह दिन समिति के युवकों ने हर रोज लगभग 300 लोगों को पका हुआ भोजन वितरण किया और अब दूध पैकेट एवं केक वितरण कर रहे हैं । समिति के सचिव ताराप्रसाद मुखर्जी ने बताया कि साथी सदस्यों के सहयोग से समिति के सभी युवा सक्रिय रूप से अपना समय जरूरतमंद लोगों की सहायता में दे रहे हैं ।


उन्होंने सभी साथियों धन्यवाद देते हुये कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी युवा आगे आए इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं । जिससे जो बन पड़ा सभी ने सहयोग किया ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये । हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि उनके राज्य में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए । उन्होंने इसके लिए सभी तरह के उपाय भी किए हैं । अपनी तरफ से हमलोग भी उपाय कर रहे हैं कि कोई भी भूखा न सोये । साथियों का सहयोग मिलता रहेगा तो यह सेवाकार्य आगे भी जारी रहेगा ।


सचिव तारा प्रसाद मुखर्जी के अलावा निमाई मुखर्जी , सुजीत मुखर्जी, नित्यगोपाल दत्ता, सुबोल मण्डल , स्वरूप चक्रवर्ती , रमेश राम , दीपक जसवारा , रंजीत गुप्ता , अमित शर्मा सहित कई सदस्य समति के इस जनकल्याण कार्य में अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं ।

वीडियो देखें

Last updated: मई 15th, 2020 by News-Desk Andal