Site icon Monday Morning News Network

Andal me banduk aur kartuc ke sath teen dhaaraye

 

पंचायत चुनाव से पहले अंडाल में देसी पाइपगन एवं कारतूस के साथ अंडाल थाना के बनबहाल फांडी की पुलिस ने रविवार की रात सिदुली गांव से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से एक देसी पाइप गन, तीन राउंड कारतूस एवं एक पुरानी बाइक भी जब्त की। पुलिस ने सोमवार की सुबह तीनों आरोपितों को एलडी कोर्ट में पेश किया। पकड़े गए आरोपितों में सिदुली बाध्यकर पाड़ा निवासी समीम अंसारी, बेनचिति के चासी पाड़ा निवासी यूसुफ सेख, आसनसोल (उत्तर) थाना के चांदमारी मठ निवासी जितेंद्र प्रसाद उर्फ जीतू तांती शामिल है। आरोपित जितेंद्र प्रसाद पहले से अपराधिक मामले में शामिल है जिसके ऊपर आसनसोल नार्थ थाने में केस दर्ज है। चुनाव से पहले इलाके में हथियार मिलने से लोग भयभीत है। पुलिस को अनुमान है कि चुनाव के वक्त अशांति फैलाने के उद्देश्य से उन्होंने हथियार रखी थी। हालांकि हथियार रखने का मुख्य उद्देश्य क्या था एवं उनके गिरोह में और कितने लोग शामिल है पुलिस जांच में जुट गई।

Last updated: जून 26th, 2023 by UJJWAL KUMAR SINGH