Site icon Monday Morning News Network

पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए वीरों को अंडाल के कई जगहों में श्रधांजलि दी गई

अंडाल(शिवदानी)-जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए वीरों को अंडाल के कई जगहों में श्रधांजलि दिया गया जिसमें काजोड़ा बाज़ार सेण्टर काजोड़ा तथा अंडाल के वन सेवेन कालोनी जगहों से केंडल मार्च निकाला गया जिसमें खास काजोड़ा कोलियरी से जय राम युवा मोर्चा, महेंद्र सव,प्रदीप बर्नवाल,सुरेश विश्वकर्मा राम मनोज सिंह ने कहा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. सोशल मीडिया पर हर कोई अपने-अपने तरीके से आक्रोश व्यक्त कर रहा है ‘हमला अबकी बार बदला भयानक हो और निर्णायक हो. सीमा के दोनों तरफ जो भी इन कुत्तों को बचाए उसको खत्म कर दो

पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद देश के वीरों को शत-शत नमन.. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुआ आतंकी हमला अत्यंत दु:खद व निंदनीय है. हमले में शहीद हुए वीर जवानों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि. शहीदों के परिवार को ईश्वर संबल प्रदान करें. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ. साथ हिन् साथ देश की सरकार से आव्हान करता हूँ की इस बार हमारे देश के सैनिकों का दस गुना खत्म पकिस्तान का होना चाहिए तब जकार ह्म्सबों को चैन मिलेगा सिर्फ बदला चाहिए और कुछ नहीं वेन कालोनी के युवा वर्ग के तरफ से मदन कुमार राम, अखिलेश,टिंकू कमरुद्दीन, सोनू कुमार के नेतृत्व में केंडल मार्च निकाला गया, सेंटर काजोड़ा से रेम्बो सिंह तथा सुरेश सिंह के नेतृत्व में श्रधांजलि दिया गया जिसमें लग्भाक सैकड़ों की जनसंख्या में लोग उपस्थित थे जिसमने लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद,इमरान खान मुर्दाबाद, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाये गए.

Last updated: फ़रवरी 16th, 2019 by News Desk Monday Morning