Site icon Monday Morning News Network

अंडाल ब्लॉक कर्मी सम्मेलन में गुटबाजी करने वालों पर बरसे शिवदासन दासु 

अंडाल ब्लॉक तृणमूल कर्मी सम्मेलन में वक्तव्य देते पश्चिम बर्धमान तृणमूल जिलाध्यक्ष शिवदासन दासु

अंडाल ब्लॉक तृणमूल कर्मी सम्मेलन में वक्तव्य देते पश्चिम बर्धमान तृणमूल जिलाध्यक्ष शिवदासन दासु

गुटबाजी करने वालों पर बरसे शिवदासन दासु

आज काजोड़ा ग्राम मेला मैदान में अंडाल ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस कर्मी सम्मेलन का आयोजन किया गया । आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुये ही तृणमूल कर्मियों में ऊर्जा फूंकने के उद्देश्य से इस सम्मेलन का आयोजन किया गया। अपने सम्बोधन में गुटबाजी करने वालों पर बरसते हुये पश्चिम बर्धमान तृणमूल जिलाध्यक्ष  शिवदासन दासु ने कहा ने कहा कि गुटबाजी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

तृणमूल में शामिल पूर्व माकपा नेता बिशुनदेव नोनिया के संदर्भ में बोलते हुये उन्होने कहा कि पिछले पंचायत चुनाव में काजोड़ा क्षेत्र के जिला परिषद का सीट तृणमूल नहीं जीत पायी थी । इसे माकपा के टिकट पर विशुनदेव नोनिया की पत्नी रेणु देवी नोनिया ने जीत लिया था। उन्होने स्वीकार किया कि उस समय काजोड़ा क्षेत्र में तृणमूल का संगठन काफी कमजोर था और वोट की राजनीति में तृणमूल काफी पीछे थी। गुटबाजी करने वाले को चेताते हुये उन्होने कहा कि बिशुनदेव नोनिया के पार्टी में आने से काजोड़ा क्षेत्र में तृणमूल का जनाधार काफी बढ़ा है ।

विशाल सम्मेलन से गदगद हो गए सभी आमंत्रित अतिथि

काजोड़ा मेला मैदान में आयोजित विशाल कर्मी सम्मेलन एवं उपस्थित भारी भीड़ से मंच पर उपस्थित सभी सदस्य गदगद हो गए। सभी अतिथियों ने एक सुर में स्वीकार किया कि पूरे पश्चिम बर्धमान जिला में अभी तक इतने बृहद पैमाने पर कोई ब्लॉक स्तर का कर्मी सम्मेलन आयोजित नहीं किया गया है।

विरोधी दल को परेशान करने कि नीति न अपनाएं कार्यकर्ता : शिव दासन दासु

पश्चिम बंगाल में उभरती भाजपा को रोकने के लिए जनसम्पर्क कि नीति अपनाएं, विरोधी दल को परेशान करने कि नीति नहीं। शिवदासन दासु ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विरोधी पार्टी पर दमन नीति न अपनाया जाये , ऐसा करने से विरोधी पार्टी को जनता कि सहानुभूति मिल जाती है ।

माकपा से कुछ सीखें

शिवदासन दासु ने गुटबाजी पर विराम लगाने के उद्देश्य से कहा कि हमें पार्टी संचालन के लिए माकपा से सीखने की  जरूरत है।  माकपा के दौर में पार्टी ही सब कुछ होता था चुनाव प्रचार से लेकर जनसम्पर्क के सभी कार्य पार्टी के नाम पर किए जाते थे जबकि तृणमूल में नेता अपनी-अपनी छवि चमकाना चाहते हैं।  पार्टी के स्थान पर व्यक्ति पूजा होने लगी है। चापलूसी की प्रवृति बढ़ी है जिससे कि पार्टी को नुकसान हो रहा है ।

सभी आठ पंचायत जीतना है चाहे जैसे हो : उत्तम मुखर्जी

पश्चिम बर्दवान तृणमूल जिला कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर हाल में अंडाल ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों पर दखल करना है चाहे जैसे भी हो। उन्होने साफ-साफ कहा कि जो जिस भाषा में समझता है उसे उसी भाषा में समझाएँ ।

नए लोग भी जरूरी  : जितेंद्र तिवारी

अपने सम्बोधन भाषण में आसनसोल नगर निगम के मेयर सह पांडवेश्वर विधायक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार सभी नेतागण आपसी गुटबाजी को भुलाकर इस सम्मेलन में  एक मंच पर उपस्थित हुये हैं उसी प्रकार चुनाव में और चुनाव के बाद भी सभी आपसी एकजुटता बनाए रखें। उन्होने कहा कि संगठन को सुचारु रूप से चलाने के लिए पुराने लोगों के साथ-साथ नए लोगों की भी जरूरत है। केवल पुराने पर निर्भर रह कर ही पार्टी को ज्यादा दिनों तक चलाया नहीं जा सकता है। वे जिला परिषद सदस्य विद्युत विभागाध्यक्ष रूपेश यादव के उस बयान का जवाब दे रहे थे जिसमें रूपेश यादव ने कहा कि पुराने कर्मियों ने अपने मेहनत से पार्टी को खड़ा किया है ऐसा न हो कि पार्टी नए लोगों को शामिल करने के चक्कर में पुराने कमियों को छोड़ दे।

पानी की  समस्या हावी रहा सम्मेलन पर

सम्मेलन में अंडाल ब्लॉक के सभी आठ ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने एक सुर में पानी की समस्या उठाई । जिसके जवाब में पूर्व विधायक सोहराब आली ने कहा कि  उनके कार्यकाल में ही 25 करोड़ के बजट से पानी का पाइप लाइन बिछाने का टेंडर हो गया था और सभी जगह इसे पूरा भी कर लिया गया है लेकिन रेलवे द्वारा की जा रही अड़चन के कारण यह प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पा रहा है। रेलवे लाइन के नीचे से पाइप लाइन पार करने पर रेलवे तैयार नहीं हो रहा है और इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं ले रहा है । उन्होने आगामी दिनों में आसनसोल डीआरएम कार्यालय घेराव करने की भी बात कही ।

सम्मेलन में अंडाल ब्लॉक के लगभग सभी कर्मी एवं नेता उपस्थित थे

 

 

Last updated: फ़रवरी 16th, 2018 by News Desk Monday Morning