Site icon Monday Morning News Network

अंडाल बीडीओ की भावभीनी विदाई, बने दुर्गापुर के डिप्टी मैजिस्ट्रेट

अंडाल बीडीओ मानस कुमार पांडा को गुलदस्ता देकर सम्मानित करते काजोड़ा ग्राम पंचायत प्रधान अजित रूईदास

अंडाल बीडीओ मानस कुमार पांडा को गुलदस्ता देकर सम्मानित करते काजोड़ा ग्राम पंचायत प्रधान अजित रूईदास

अंडाल: अंडाल ब्लाक के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ मानष कुमार पांडा की पदोन्नति दुर्गापुर में डिप्टी मजिस्ट्रेट के रूप में हो गयी।

काजोड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ विदाई समारोह

दिनांक 19 अगस्त शनिवार को काजोड़ा ग्राम पंचायत में बीडीओ मानस कुमार पांडा की विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
पंचायत प्रधान अजित रुईदास के नेतृत्व में इस समारोह का आयोजन ग्राम पंचायत कार्यालय में किया गया।

अंडाल बीडीओ को दी गयी भावभीनी विदाई

समारोह में पंचायत प्रधान अजित रुईदास ने बीडीओ को उनकी पदोन्नति के लिए बधाई दी ।
पंचायत की ओर से उन्होने बीडीओ मानस कुमार पांडा को पुष्प गुच्छ तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
उन्होने कहा कि आज तक जितने भी बीडीओ अंडाल ब्लॉक में आये हैं उनमें से इनके जैसा मेहनती मैंने नहीं देखा है।
देर रात को भी कोई काम हो तो ये करते थे या उसका जवाब देते थे।
एक बीडीओ के साथ-साथ एक फ़ैमिली की तरह सबको दिशा निर्देश देते थे।

विशुनदेव नोनिया ने कहा कि पूर्ववर्ती और वर्तमान सरकार में ऐसा बीडीओ अंडाल में नहीं आए

अंडाल बीडीओ मानस कुमार पांडा के विदाई समारोह में उपास्थित लोग

तृणमूल नेता एवं हिन्द मजदूर सभा काजोड़ा एरिया सचिव विशुनदेव नोनिया ने कहा कि मैं पहले सीपीएम में था,
और वर्तमान में से लेकर आज जब टीएमसी में हूँ परन्तु आज तक अंडाल को ऐसा बीडीओ नहीं मिला।
एक ऐसा बीडीओ जो एक नेता हो या जनता सबको समान रूप से देखे।
साथ ही सबके साथ शालीनता से बात करना सबकी सुख सुविधा का ध्यान रखे।

मानस कुमार पांडा ने कहा कि यह उनका फर्ज था

अंडाल ब्लाक के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ मानष कुमार पांडा ने कहा कि मैंने वही किया है जो मुझे करना चाहिए था।
उन्होने कहा कि इसी कार्य के लिए सरकार ने मुझे नौकरी दी है मैंने किसी पर कोई उपकार नहीं किया है।
ये मेरा कर्तव्य है और जो भी मैंने किया उसका श्रेय मुझसे ज्यादा यहाँ के पंचायत सदस्य, प्रधान तथा सभी जनता का है जो मेरे पास आते थे और समाज का काम के बारे में सोचते थे।
जिस प्रकार किसी युद्ध को जीतने में सभी सैनिकों का हाथ होता है, सैनानायक सिर्फ दिशानिर्देश करता है।
मैंने भी वही किया , काम आपलोगों ने किया है। हमने तो बस अपना काम किया है।

भविष्य में भी हर संभव सहायता का दिया आश्वासन

उन्होंने कहा कि आगे भी हमसे जो बन पायेगा मैं आप लोगों के लिए करता रहूँगा।
आप हमारे पास निःसंकोच आ सकते हैं और मैं चाहूँगा कि आप अपने कार्य को अच्छे ढंग से करते रहें।
जहाँ एक ओर अपने पदोन्नति से खुश थे वहीं अंडाल वासियों से मिले प्रेम के लिए उदास भी दिखे.
इस मौके पर स्थानीय जिला परिषद सदस्या रेनू देवी नोनिया,सिधार्थो,चायना गोप,
मलय चक्रवर्ती,काजोड़ा बंगला उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्दन कुमार दास, श्रवण कुमार पासवान, बबलू रूईदास सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे .
पश्चिम मेदनीपुर के सदर ब्लाक के ऋतिक हाज़रा सोमवार(21 अगस्त) से अंडाल ब्लॉक का प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के रूप में कार्यभार संभालेंगे.

Last updated: अगस्त 20th, 2017 by Shivdani Kumar Modi