Site icon Monday Morning News Network

अनाथ आश्रम में जागरण फाउंडेशन ने मनाया रक्षा बंधन का त्यौहार

कार्यक्रम में उपस्थित एसीपी व संस्था पदाधिकारी

सालानपुर। हावड़ा साऊथ पॉइंट शोशल वेलफ़ेयर कम्युनिटी डिप्लपमेंट सेंटर अंतर्गत कालीपत्थर स्थित अनाथ आश्रम में जागरण फाउंडेशन द्वारा अनाथ तथा लेप्रोषि ग्रसित परिवार के बच्चों के बीच रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। संस्था के सदस्यों द्वारा आश्रम में मौजूद लगभग 100 छात्र-छात्राओं के बीच सामुहिक रक्षाबंधन उत्सव मनाई गई। मौके पर मुख्य अतिथि एसीपी सह सालानपुर थाना प्रभारी सुबीर चौधरी, रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम तथा वरिष्ठ पत्रकार विस्वदेव भटाचार्य एवं संस्था के सदस्यों ने बच्चों के साथ केक काटकर कार्यक्रम उद्घाटन किया।

जिसके बाद सभी बच्चों के बीच मिठाई, केक, कलम, फल, तथा चोकलेट का वितरण किया गया। बच्चों ने उत्साहित होकर सभी अतिथियों समेत जागरण फाउंडेशन के सदस्यों को भी राखी बांधी। संस्था के सचिव काजल मित्रा ने कहा प्रतिवर्ष जागरण फाउंडेशन द्वारा अनाथालय में रक्षाबंधन उत्सव मनाया जाता है। रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित होने से यहाँ के बच्चे काफी उत्साहित होते है। ऐसे असहाय और अनाथ बच्चों को कोई भी त्यौहार मानाने की बहुत लालसा होती है। देश को एक सूत्र में जोड़ने वाली इस महान सांस्कृतिक त्यौहार से यहाँ के बच्चे वंचित न रह जाये। गरीबी और अपनों को खो देने वाले इन बच्चों की आँखों में त्यौहार की आज असली झलक देखने को मिली है, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऐसे असहाय अनाथ तथा कुष्ट परिवारों के बच्चों को सहायता करने को लेकर हमारी संस्था हमेशा तत्पर रहेगी, मौके पर जागरण फाउंडेशन के अध्य्क्ष गुलज़ार खान, मोनोजित बनर्जी, सुजीत दस्तीदार, नवेदिता हेम्ब्रम, मालती टुडू, मौमिता हलदर, प्रोमिता हलदर, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग उपाध्यक्ष अनुज सिंह, आशीष राम, बंटी खान, अरबाज़ खान,सोहैल खान, सरफराज खान, अजय बाउरी, छोटन बाउरी, समेत अनाथ आश्रम के इंचार्ज तथा कर्मी उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 27th, 2018 by kajal Mitra