Site icon Monday Morning News Network

दामगोड़िया 66 नंबर वार्ड में अराजकतत्वों ने ईवीएम तोड़ा,एक घंटा चुनाव प्रभावित

कल्याणेश्वरी/कुल्टी। आसनसोल नगर निगम अंतर्गत दामगोड़िया वार्ड संख्या 66 के बूथ संख्या 4 में मतदान के दौरान अराजकतत्वों ने बलपूर्वक ईवीएम मशीन को तोड़ दिया, घटना के कारण सभी राजनीतिक दलों के बीच तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना के बाद मतदान केंद्र में लगभग एक घटना मतदान प्रभावित रहा।


मौके पर भिड़ंत की स्थिति उत्पन्न हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही एसीपी कुल्टी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँच कर स्थिति को नियंत्रण किया। वार्ड संख्या 66 के तृणमूल प्रत्याशी आशोक पासवान ने भाजपा समर्थकों पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा शांतिपूर्ण मतदान एवं तृणमूल कॉंग्रेस की बढ़त देखकर भाजपाईयों ने चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया किन्तु विफल रहे।

घटना के बाद फारवर्ड ब्लॉक प्रत्याशी मानस पॉल के समर्थन में पहुँची बामफ्रंट नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी ने तृणमूल पर फर्जी मतदान करने का आरोप लगाते हुए दामगोड़िया बूथ पर पुनः मतदान की मांग की है। कॉंग्रेस प्रत्याशी रवि यादव ने भी तृणमूल कॉंग्रेस पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए पुनः मतदान की मांग की है। बताया जाता है कि ईवीएम के साथ तोड़फोड़ मामले में पुलिस एवं निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की प्रक्रिया की जा रही है।

Last updated: फ़रवरी 12th, 2022 by Guljar Khan