Site icon Monday Morning News Network

21 दिसंबर से सि‍यालदह-अजमेर एक्‍सप्रेस व आनंद बिहार रहेगी रद्द , तूफान पंडित दीन दयाल उपाध्याय तक जोधपुर एक्सप्रेस के रूट में बदलाव

उत्तर मध्‍य रेलवे के इलाहाबाद मंडल के गेविंदपुरी एवं भीमसेन स्‍टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य तथा कानपुर-टुंडला सेक्‍शन में गोविंदपुरी लूप लाइन के उद्घाटन के मद्देनज़र नि‍म्‍नलि‍खि‍त ट्रेनों को वि‍नि‍यमि‍त कि‍या जाएगा :

ट्रेनें,जो रद्द रहेंगी :

a)21.12.2019 से 13.01.2020 तक सि‍यालदह से खुलनेवाली12987अप सि‍यालदह-अजमेर एक्‍सप्रेस और 20.12.2019 से 12.01.2020 तक अज़मेर से खुलनेवाली12988 डाउन अज़मेर-सि‍यालदह एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी

b) 12323हावड़ा से 03.12.2019 और 10.01.2020 को हावड़ा-आनंदवि‍हार एक्‍सप्रेस एवं 05.1.2019 और 12.01.2020 को आनंदवि‍हार से खुलनेवाली 12324 डाउन आनंदवि‍हार-हावड़ा एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी।

ट्रेनों की यात्रा-आरंभ और गंतव्‍य यात्रा को संक्षि‍प्‍त कि‍या जाना :

03.12.2019से 13.01.2020 के बीच13007अप हावड़ा-श्रीगंगानगर उद्यान आभा तूफान एक्‍सप्रेस पंडि‍त दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन तक चलेगी और 05.12.2019 से 15.01.2020 के दौरान 13008 डाउन उद्यान आभा तूफान एक्‍सप्रेस अपनी संक्षि‍प्‍त यात्रा पंडि‍त दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन से प्रारंभ करेगी।

ट्रेनों का मार्ग-परि‍वर्तन

21.12.2019 से 13.01.2020 के दौरान हावड़ा से खुलनेवाली12307अप हावड़ा-जोधपुर एक्‍सप्रेस पंडि‍त दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन–इलाहाबाद -टुंडला-आगरा फोर्ट-अछनेरा जंक्‍शन रुट के स्‍थान पर पंडि‍त दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन–इलाहाबाद छि‍उकी -झांसी-आगरा कैंट–अछनेरा जंक्‍शन मार्ग से होकर चलेगी।

12308 डाउन जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 21.12.2019 से 13.01.2020 के दौरान जोधपुर से रवाना होकर अछनेरा जंक्शन-आगरा फोर्ट-टूंडला-कानपुर-मिर्जापुर रूट के बजाय अछनेरा जंक्शन-आगरा कैंट-झांसी-इलाहाबाद छि‍उकी-मिर्ज़ापुर रूट पर जाएगी।

Last updated: दिसम्बर 4th, 2019 by News Desk Monday Morning