Site icon Monday Morning News Network

राउंड टेबल इंडिया नामक एक संस्था ने ली शिशुबागान मोड़ स्थित काजी नजरुल इसलाम की मुर्ति के रखरखाव की जिम्मेदारी

रानीगंज । शिशु बागान मोड़ पर स्थित काजी नजरुल इसलाम की मुर्ति के रखरखाव की जिम्मेदारी राउंड टेबल इंडिया नामक एक संस्था नें ली । राउंड टेबल संस्था के सदस्य रानीगंज के शिशु बागान मोड़ पहुँचे और नजरुल इसलाम की मुर्ति सहित पूरे इलाके को सजाया साफ सफाई की ।

इस संदर्भ में राउंड टेबल इंडिया केआयुष सराफ ने कहा कि उनकी संस्था की तरफ से इस मोड़ के रखरखाव की जिम्मेदारी ली गई है । अब से इस मुर्ति के रंग रोगन और मरम्मत की जिम्मेदारी राउंड टेबल इंडिया की होगी । संस्था का एक प्रतीक भी लगाया गया ।

इस संदर्भ में पूर्व बोरो चेयरपर्सन संगीता शारदा ने कहा कि राउंड टेबल इंडिया ने इस मुर्ति और मोड़ के रखरखाव की जिम्मेदारी ली है । उन्होंने कहा कि इससे इस मुर्ति के रखरखाव में काफी सहुलियत होगी ।

वर्तमान में या प्रक्रिया पूरे देश में विभिन्न संस्थाएं ले रही है और अपने परिवेश को सुंदर बनाने का प्रयास कर रही है इनके इस योजना से प्रभावित होकर अन्य सामाजिक एवं सौंदर्यीकरण आदि क्षेत्र में आगे आएंगे।

Last updated: अगस्त 6th, 2021 by Raniganj correspondent