Site icon Monday Morning News Network

डिसरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की ओर से कानुस्टोरिया एरिया में कोरोना वायरस के रोकथाम पर एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया

ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड मुख्यालय डिसरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की ओर से कानुस्टोरिया एरिया के कंप्यूटर सेंटर में कोरोना वायरस के रोकथाम पर एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।

जिसमें आसपास के स्कूली बच्चों को एवं स्थानीय लोगों को लेकर की गई। इसमें कस्तूरिया एरिया के मुख्य चिकित्सक तपोषी पोद्दार ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी कि यह कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है ।

इसके वायरस से बचाव के जो समुचित रास्ते हैं उसे अपनाने से हम लोग सुरक्षित रहेंगे और भारत का असर नहीं रहेगा। इसके लिए प्रथम जरूरी है हाफ को पूरी तरह से समय-समय पर साबुन अथवा तेरी एजेंट के माध्यम से साफ सुथरा रखें अपने इस्तेमाल में यूज करने वाले कपड़े रुमाल मौजा आदि को प्रत्येक दिन बदले और उसे भी साफ करके ही इस्तेमाल करें। मुख पर मांस लगाना जरूरी नहीं है ।

यदि आपको सर्दी अथवा जुखाम का असर दिखे तो आप अवश्य मास लगाएं और सामने वाले के सामने बातचीत मास पहन कर ही किया करें यह रोग एक संक्रामक रोग के रूप में विकसित हो रहा है। इसके रोकथाम के लिए सबसे बड़ी जरूरत आज जागरूकता है । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आप जहाँ भी बैठे जहाँ भी सोए वहाँ खुल्ला हवा अर्थात फ्रेश हवा आनी चाहिए । इस अवसर पर कन स्टोरियाँ एरिया के महाप्रबंधक के ए के धर भी मौजूद थी।

Last updated: मार्च 14th, 2020 by Raniganj correspondent