Site icon Monday Morning News Network

कोरोना से संक्रमित के चार संदिगध को लेकर यहाँ दहशत का माहौल, बेंगलुरु से आये सभी मजदूरों को सर्दी और खांसी की शिकायत

लोयाबाद में कोरोना से संक्रमित के चार संदिगध को लेकर यहाँ दहशत का माहौल है। मामला लोयाबाद 5 नंबर से जुड़ा है।चारो कल ही बेंगलुरु से लौटा है। सभी को सर्दी और खांसी की शिकायत है।

चिकित्सकों के पास जाने के बजाय मेडिकल से दवाई लेकर काम चला रहा है। चारों के इस हरकत से पास पड़ोस के लोग काफी डरे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी को सूचित कर दिया है। लेकिन पुलिस बेबस नजर आ रही है। पुलिस को खुद नहीं पता है कि उसे करना क्या है।

लोयाबाद थाना प्रभारी रमेश चन्र्द सिंह मामले की जानकारी डीएसपी को भी दिया है। 100 नंबर पर डायल किया गया है। पर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुआ है।

बातया जा रहा है कि चारों बेंगलुरु में मजदूरी के काम करता था। कोरोना महामारियों के चलते सभी कल शुक्रवार की शाम को यहाँ लौट आया है।

Last updated: मार्च 23rd, 2020 by Pappu Ahmad