Site icon Monday Morning News Network

निघा ईसीएल कॉलोनी मैदान में अचानक विस्फोट से बना भय का माहौल, चरते भेस को आई गंभीर चोट

29/08/2020 दोपहर 1:30 में करीब निघा 10 न० वार्ड के आमरा कोजन काली मंदिर मैदान ईसीएल कॉलोनी के बीचों बीच अचानक एक बम विस्फोट हुआ, विकास यादव नामक एक व्यक्ति की भैंस जो वहीं चर रही थी । उस का पांव पड़ते ही बुरी तरह घायल हो लहू-लुहान हो गई। भैंस के कारण ही वहाँ कोई अप्रिय घटना और इंसानी जान जाने से बच गई।

ज्ञात हो कि इस मैदान में हर साल काली पूजा दीपावली के समय पिछले 45 सालों से एक मेला लगता है और साल भर यहाँ बच्चे खेला करते हैं। लेकिन कुछ सालों से यह स्थान नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है। शाम होते ही गंजेडियो और नशेड़ियों का जमावड़ा लगने लगता है। आस-पास के ईसीएल कर्मी और निवासियों के विरोध करने पर वो लोग उन्हीं से भिड़ जाते हैं। स्थानीय निवासी संदीप परासर और गीता रॉय चौधुरी ने बताया कि शाम को यहाँ आवारा लड़के ड्रग्स और अन्य नसिले पद्दार्थो का भी इस्तेमाल करते हैं। विस्फोट की आवाज़ इतनी तिब्र थी की आस-पास के लोग अपने अपने घरों से निकल पड़े।

मौके पर निनघा कोलियरी के क्रमिक प्रबंधक अजीत कुमार मजुमदार पहुँच कर स्थानीय पुर फाड़ी को सूचित किया। उन्हें बुलाकर इस घटना की पूरी जानकारी दी।

अजीत कुमार मजूमदार ने बताया कि ईसीएल कॉलोनी के बीचों बीच विस्फोटक का मिलना बहुत ही शर्म की बात है। इससे उनके कर्मियों में भय व्याप्त है। उन्होंने कहा कि ईसीएल के प्रत्येक कर्मी और निवासियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये किसी अपराधी प्रवृति के वैक्ति का काम है या किसी राजनीतिक संगठन के अपराधियों का काम है। कुछ लोगों का तो कहना है कि ऐसी घटना से निघा अंचल के पुराने दिनों की याद ताज़ा हो जा रही है। ऐसी घटना से पूरे निघा में भय का माहौल है और निघा निवासी स्थानीय पुलिस प्रशासन के प्रति निराश और उदासीन है।


संवाददाता कन्हैया कुमार राम

Last updated: अगस्त 29th, 2020 by News Desk Monday Morning