Site icon Monday Morning News Network

हजरत सैय्यद अब्दुल अजीज शाह बाबा के उर्स मुबारक के मौके पर लंगर की व्यवस्था की गई

लोयाबाद स्थित हजरत सैय्यद अब्दुल अजीज शाह बाबा के उर्स मुबारक के मौके पर सोमवार की रात में लंगर का वितरण किया गया। लंगर ए आम में सभी संप्रदाय के लोग शिरकत कर गंगा यमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली। बाबा के दरबार पर मुस्लिम कमिटी इलाका लोयाबाद के तत्वावधान में आयोजित उर्स पाक में सिर्फ धनबाद के लोग ही नहीं बल्कि बाहर से भी भारी संख्या में सभी धर्म और समुदाय के लोग बाबा के आस्ताने पर माथा टेकने के लिए पहुँचते हैं । सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है। जो रात तक चलता रहता है । क्या बच्चे क्या बूढ़े क्या जवान क्या औरत क्या मर्द क्या हिंदू क्या मुसलमान सभी बाबा के आस्ताने पर आते रहते हैं। लंगर के रूप में प्रसाद लेने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है।


रामप्रीत यादव और शमशेर आलम ने दरबार में लगाई हाजरी

वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेता शमशेर आलम रामप्रीत यादव राजू नोनिया विनोद विश्वकर्मा भी बाबा के दरबार पर चादरपोशी की। माथा टेके और श्रदा सुमन अर्पित किए। मौके पर उन्होंने कहा कि ये वली का दरबार है। मांगने वालों की झोलियाँ यहाँ भर जाती है। वे हमेशा बाबा के दरबार पर अाते रहते हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुस्लिम कमिटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद, महामंत्री मो० असलम, मंसूरी नईमउद्दीन अयूबी, मो० आजाद, आसवी मो० जहाँगीर, मो० जमालउद्दीन, रिजवान अंसारी, मो० एहतेशाम, मो० शमशाद, मो० मेहशम उर्फ टुन्नु , मोनु इनाम वसीम आदि सक्रिय है।

Last updated: दिसम्बर 1st, 2020 by Pappu Ahmad