Site icon Monday Morning News Network

लॉक डॉउन और कोरोना कहर में दोहरी मार , बज्रपात से ट्रांसफर्मर जल जाने से गाँव डूबा अंधकार में

मधुपुर अनुमणडल के पथरोल ऊपरी टोला में शुक्रवार की रात  वज्रपात होने के कारण ट्रांसफार्मर जल गया , इस कारण ऊपर टोला में दर्जनों घर अंधकार में डूब गया।

बरसात के अंधकार में लोगों को घरों में रहने पर डर सा माहौल लग रहा है । बिजली नहीं रहने से बच्चों को पढ़ाई में परेशानी हो रही है। वहीं लॉक डॉउन और कोरोना के कारण लोग पहले ही भयभीत है। गाँव में विषैले जीव जंतु का भी खतरा मंडला रहा है बिजली नहीं रहने के कारण चार्जर वाला लाइट भी काम नहीं करता है।

लोगों ने नया ट्रांसफार्मर के लिए बिजली विभाग के पदाधिकारी को आवेदन दिया है । झारखंड मुक्ति मोर्चा विधानसभा प्रभारी हफीजुल हसन ने ऊपर टोला और कसैया में नया ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कही है।

मधुपुर बिजली विभाग के सहायक अभियंता रौशन कुमार का कहना है कि पथरोल में ट्रांसफार्मर जलने की खबर मिली है जाँच करा रहे हैं। जल्द से जल्द बिजली बहाल कर दी जाएगी।

Last updated: जुलाई 13th, 2020 by Ram Jha