Site icon Monday Morning News Network

लोकसभा में सवर्णों के लिए 10% आरक्षण बिल पास

आज संसद में में सवर्णों को 10% आरक्षण के लिए संविधान संशोधन बिल पेश किया गया आज शाम 5 बजे के बाद से लोकसभा में इस पर बहस चलने लगी इस को लेकर बहुत लंबी बहस चली बहस खत्म होने के बाद जब इसमें वोट हुई तो इस बिल के समर्थन में भारी मत पड़े।सदन में 323 सांसदों ने बिल के समर्थन में मतदान किया जबकि 3 वोट विपक्ष में डाले गए। लोकसभा में पास होने के बाद अब इसे राज्य सभा में पेश किया जाएगा कल राज्य सभा के कार्यवाही का आखिर दिन है इसलिए यह बहुत ही दिलचस्प होगा कि कल क्या होगा राज्य सभा से पास होगा कि लंबित रह जाएगा।

Last updated: जनवरी 8th, 2019 by Sagar Prasad