Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी ने क्यों सोंचा कि आसनसोल वापस ना जाएँ

पांडेश्वर विधानसभा के केंद्रा पंचायत के डालूरबांध आम बागान में रविवार को स्थानीय देव पासवान द्वारा आयोजित जरूरतमंदोंं के बीच खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ आसनसोल नगर निगम के मेयर सह पाण्डेश्वर विधायक जितेंद्र तिवारी ने किया ।

उन्होंने कहा कि कोलियरी अंचल की अपनी संस्कृति होती है, यह शहरी संस्कृति से भिन्न है। यहाँ आपस में मेलजोल होता है तो मनमुटाव भी होता है । लेकिन यहाँ के लोग मन के काले नहीं होते हैं । शहर में भले ही गोरे लोग मिलेंगे लेकिन उनका मन काला हो सकता है। लेकिन इस अंचल के लोगों का मन काला नहीं होता है।

उन्होंने कहा कि वह खुशनसीब है कि उन्हें यहाँ के जैसे जनता का प्यार मिला है। अब तो वह सोचते हैं कि यहीं रह जाएँ ,  आसनसोल वापस ना जाए। यहाँ लोगों ने जिस तरह आपस में दुःख दर्द बाँटने का सिलसिला शुरू किया है, यह सिलसिला चलते रहना चाहिए ।

खाद्य सामग्री वितरण के आयोजक देव पासवान की सराहना करते हुये  विधायक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि समाज में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो अपने परिवार के अलावा वृहद परिवार के बारे में सोचते हैं । यानि कि समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं ।

आज देव पासवान के जैसे अनेक युवा हैं जो समाज के लिए कार्य कर रहे हैं। यह सब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देखकर ही सीख रहे हैं, ममता बनर्जी बीते तीन-चार महीनों से लगातार सड़क पर उतर कर जनता के लिए कार्य कर रही हैं ।

इस अवसर पर केन्द्रा पंचायत प्रधान अल्पना सूत्रधर , अंचल नेता हराधन गोराई, टीएमसी नेता खोखन मुखर्जी , प्रहलाद साव , गोपीनाथ नाग, एचएमएस नेता उमेश मिश्रा , समेत अन्य उपस्थित थे  ।

क्या आसनसोल से मोहभंग हो रहा है जितेंद्र तिवारी जी का

आसनसोल नगर निगम के मेयर सह पाण्डेश्वर विधायक जितेंद्र तिवारी ने ऐसे समय में आसनसोल न जाने की इच्छा जताई है जब आसनसोल नगर निगम चुनाव की घंटी कभी भी बज सकती है ।  वे आसनसोल जैसे महानगर के मेयर हैं जिसका दायरा और अधिकार क्षेत्र पाण्डेश्वर से बहुत बड़ा है । उन्हें दोनों पदों की ज़िम्मेदारी दी गयी है लेकिन अपने विधान सभा क्षेत्र में बस जाने और आसनसोल न जाने का ख्याल उन्हें किस वजह से आ रहा है यह समझ से परे है।

उनके बयान के अनुसार वे कोलियरी क्षेत्र में मिल रहे प्यार से अभिभूत हैं तो क्या आसनसोल में उन्हें समुचित प्यार नहीं मिल रहा है ……..? 

Last updated: जून 8th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent