Site icon Monday Morning News Network

लॉकडाउन में व्यापारियों को सौगात , ट्रेड लाइसेन्स में पचास प्रतिशत तक की छुट , डॉक्टर ऑन कॉल की घोषणा

आसनसोल नगर निगम ने व्यापारियों को बड़ा राहत देते हुये ट्रेड लाइसेन्स के शुल्क में पचास प्रतिशत तक कटौती की घोषणा की है । इस घोषणा से आसनसोल नगर निगम को करीब अस्सी लाख रुपए का नुकसान होगा लेकिन लॉकडाउन में व्यापारियों को राहत देने और व्यापार को फिर से पटरी पर लाने के लिए नगर निगम ने यह बड़ा फैसला लिया है ।

बुधवार 6 मई को नगर निगम कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मेयर जितेंद्र तिवारी ने यह घोषणा की । मेयर ने कहा कि नगर निगम कार्यालय अब नियमित रूप से खुल रहा है है । अभी ट्रेड लाइसेन्स पुनर्नविनिकरण का समय है । व्यापारियोंं ने थोड़ी राहत की मांग की थी और उनकी मांग को ध्यान में रखते हुये ट्रेड लाइसेन्स में यह छुट दी गयी है ।

छोटे कारोबारी जिनका ट्रेड लाइसेन्स शुल्क पाँच सौ रुपये तक है उन्हें पचास प्रतिशत की छुट दी गई है । ट्रेंड लाइसेन्स में छुट का एक स्लैब बनाया गया है जो इस प्रकार है – 500 रुपया तक को पचास प्रतिशत , 500 रुपया से डेढ़ हजार रुपए तक चालीस प्रतिशत , डेढ़ हजार से तीन हजार तक को तीस प्रतिशत तक , तीन हजार से सात हजार तक को पच्चीस प्रतिशत , सात हजार से दस हजार तक को बीस प्रतिशत एवं दस हजार से ऊपर ट्रेड लाइसेन्स शुल्क में पंद्रह प्रतिशत की छुट दी गयी है ।

प्रॉपर्टी टैक्स में किसी छुट की घोषणा नहीं

मेयर जितेंद्र तिवारी ने प्रॉपर्टी टैक्स में किसी छुट की घोषणा नहीं कि है । उन्होंने ऑनलाइन ही प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिए कहा । जो लोग ऑनलाइन जमा नहीं कर सकते हैं वे अपने बोरो कार्यालय में भी जमा कर सकते हैं लेकिन इस लॉकडाउन में सोशल डिस्टैंसिंग को ध्यान में रखते हुये बोरो कार्यालय में एक दिन केवल पचास लोगों का ही प्रॉपर्टी टैक्स लिया जाएगा ।

डॉक्टर ऑन कॉल

इस लॉकडाउन में चिकित्सकीय परामर्श के लिए मेयर ने एक डॉक्टर ऑन कॉल की व्यवस्था की भी घोषणा की । हेल्पलाइन नंबर(  0341 – 2309476) की घोषणा की । प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को साढ़े तीन बजे से पाँच बजे तक कोई भी इस नंबर पर फोन कर चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकेंगे ।

सैनिटाइजर के अधिक इस्तेमाल से बचने की सलाह

मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि जब आप घर में होते हैं तो अपना हाथ साबुन से ही धोएँ । साबुन ही हाथ धोने का सबसे सही और कारगर तरीका है । सैनिटाइजर के अधिक इस्तेमाल से बाजार में इसकी किल्लत हो सकती है और फिर कालाबाजारी भी हो सकती है ।

आसनसोल में कोई कोरोना पॉज़िटिव मरीज नहीं

पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि आसनसोल में फिलहाल एक भी कोरोना पॉज़िटिव मरीज नहीं है फिर भी अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि यह दोबारा से सर न उठा सके ।

वीडियो देखें

Last updated: मई 6th, 2020 by News-Desk Asansol