Site icon Monday Morning News Network

उपमेयर के दुर्व्यहार से निगम अभियंताओ में नाराजगी

भाजयुमो नेता जीशान कुरैशी

कार्यालय में कदम रखा तो पैर काट लेंगे

कुल्टी -आसनसोल नगरनिगम की उप-मेयर के द्वारा निगम के सहायक अभियंता से किये गए दुर्व्यहार की घटना ने टूल पकड़ना शुरू कर दिया है. इया मामले में मुख्य विपक्षी दल भाजपा काफी सक्रिय भुमिक निभा रहा है. ज्ञात हो कि बीते गुरुवार को किसी बात पर उप-मेयर तबस्सुम आरा ने निगम के सहायक अभियंता स्वप्न घोष को नियामतपुर स्थित बोरो कार्यालय में सभी कर्मचारियों के सामने अपशब्द कहे थे. उप-मेयर कही थी कि यदि यदि दोबारा कार्यालय में कदम रखा तो पैर काट लेंगे. जिससे अभियंता काफी सहम गए थे.

देर से आने के कारण हुई फजीहत

सूत्रों के अनुसार इस बाबत निगम के सभी अभियंताओ ने कार्य नहीं करने का निर्णय लिया है. जबकि पीड़ित अभियंता श्री घोष का सिर्फ इतना कसूर था कि जब मैडम ने उसे फोन करके कार्यालय बुलाई थी तो वह किसी कार्य में फंसे होने के कारण तत्काल नहीं आ सके थे. देर से आने के कारण मैडम को काफी इन्तेजार करना पड़ा था. और यही बात उप-मेयर को नागँवार गुजरी और उन्होंने अभियंता को भरे कार्यालय में बेइज्जत कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार उप-मेयर तबस्सुम आरा एक महिला होकर बहुत ही बदतमीजी के साथ व्यावहार कर रही थी. उनके साथ बदतमीजी की ओर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि डिप्टी मेयर ने इंजीनियर को नौकरी से निकाल फेंकने का धमकी भी दे दिया.

भाजपा नेताओं ने उप-मेयर के दुर्व्याव्हार की कड़ी निंदा की

भारतीय जनता युवा मोर्चा कुल्टी मंडल 2 के उपाध्यक्ष जीशान कुरैशी और भारतीय जनता पार्टी कुल्टी मंडल के अध्यक्ष राजेश सिन्हा ने उप-मेयर के इस दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि मामला जो रहा होगा लेकिन इस तरह से एक अधिकारी को सरेआम गाली देना मानवाधिकार का हनन है, उन्हें जो भी शिकायत थी वे अपने कार्यालय के अंदर बैठकर सुधार कर सकते थे. देखा गया है कि इस घटना की वीडियो एक पत्रकार द्वारा शोसल मिडिया पर डाले जाने के बाद उन्हें उप-मेयर के गुर्गो ने बुरे अंजाम भगतने की धमकी दी और कहा कि जल्द वीडियो को हटा लो. एक तो इस तरह से अपने अधिकारी को सरेआम बेइज्जत करना और किसी पत्रकार द्वारा इसकी आवाज उठाने पर उसे धमकाया जाना, ये सभी इस बात की ओर इशारा करता हैं कि राज्य में कानून व्यवस्था नहीं बचा है. राज्य की मुख्यमंत्री को अपने इन नुमाइन्दों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, उनकी सादगी और स्वच्छ छवि पर उनके ही कर्मी धब्बा लगाने का काम कर रहे है, जो आने वाले दिनों में तृणमूल कांग्रेस को काफी नुकसान पहुँचा सकता है।

Last updated: मई 27th, 2018 by News Desk